Bollywood Superhit Movie Do Bigha Zamin: हम यहां 1953 में आई फिल्म 'दो बीघा जमीन' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय ने बनाया और प्रोड्यूस भी खुद ही किया. ये उस जमाने की पहली फिल्म थी, जिसमें एक आम किसान की सच्ची और इमोशनल कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया गया. इसकी कहानी रवींद्रनाथ टैगोर की एक बंगाली कविता 'दुई बीघा जोमी' से ली गई थी.
ये फिल्म आज भी अपनी सादगी और गहराई के लिए जानी जाती है. फिल्म में बलराज साहनी ने गरीब किसान शंभू का किरदार निभाया था, जो अपने परिवार के लिए जमीन बचाने की कोशिश करता है. शंभू की पत्नी पार्वती का रोल निभाया था निरूपा रॉय ने. इसके अलावा फिल्म में मीना कुमारी, मुराद, जगदीप और नजीर हुसैन जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं.
बहुत इमोशनल हो फिल्म की कहानी
इतना ही नहीं, बलराज साहनी ने इस किरदार को असली बनाने के लिए असल में कोलकाता की सड़कों पर रिक्शा भी चलाया था. फिल्म की कहानी एक ऐसे किसान की है, जिसकी 'दो बीघा जमीन' ही उसकी दुनिया है. लेकिन एक लालची जमींदार उस जमीन को मिल बनाने के लिए हथियाना चाहता है. शंभू कर्ज चुकाने के लिए कोलकाता जाता है और वहां रिक्शा चलाता है. वहां भी उसे काफी संघर्षों का सामना करना पड़ता है.
72 साल बाद फिर दिखाए जाएगी ये फिल्म
जब वो अपने गांव लौटता है, तो उसकी जमीन बिक चुकी होती है और वो अपनी मिट्टी को बचा नहीं पाता. अब करीब 72 साल बाद, इस फिल्म को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. खास बात ये है इस फिल्म का 4K रीस्टोरेशन वर्जन इस साल 'वेनिस फिल्म फेस्टिवल' में दिखाया जा रहा है. इसे खासतौर पर वेनिस क्लासिक्स सेक्शन में रखा गया है. इस खास मौके पर फिल्म की स्क्रीनिंग बिमल रॉय के बच्चे करेंगे.
'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में जीत चुकी प्राइज
इतने सालों बाद भी इस फिल्म की कहानी और इमोशनल आज भी लोगों को उसी तरह छूती हैं. इस फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली थी. इसे पहला फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड खुद बिमल रॉय को मिला. साथ ही, इसने 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में इंटरनेशनल प्राइज भी जीता था. इसके अलावा कार्लोवी वैरी फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म को सम्मान मिला था.
बजट से 7 गुना की थी कमाई
बता दें, IMDb पर इसकी रेटिंग 8.3 है, जो दिखाता है कि लोग इसे कितनी पसंद करते हैं. इस फिल्म का बजट उस समय सिर्फ 10 लाख रुपये था, लेकिन फिल्म ने करीब 70 लाख रुपये की कमाई की थी. यानी अपनी लागत से 7 गुना ज्यादा. उस दौर के हिसाब से ये बहुत बड़ी बात थी. इसने सिर्फ पैसा ही नहीं कमाया, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया. आज भी इसे एक कल्ट क्लासिक फिल्म माना जाता है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक खास मुकाम रखती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.