First Indian Movie shot in Foreign: फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत करते हैं और एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं. आपने देखा होगा कि फिल्म को बेहतरीन लुक देने के लिए फिल्मों की शूटिंग विदेशों में जाकर भी की जाती है, ताकि फिल्म को एक खूबसूरत बैकग्राउंड मिल सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 40 के दशक में एक ऐसा शख्स इंडस्ट्री में आया जो केवल एक्टर नहीं बनना चाहता था, बल्कि वो फिल्म इंडस्ट्री पर रूल करना चाहता था. इसके साथ वे अपने साथ कई अलग-अलग आइडियाज भी लेकर आया, जिन आइडियाज से वो इंडस्ट्री का काया पलट सकें. उस एक्टर का नाम 'राज कपूर' था और उन्हें इंडस्ट्री का 'शोमैन' कहा जाता था. उन्होंने साल 1954 में फिल्म 'संगम' की शूटिंग विदेश में जाकर की थी. इसी के साथ विदेश में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म राज कपूर की 'संगम' बन गई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पानी
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और पेरिस में की गई थी. फिल्म इंडस्ट्री शुरुआत से ही बदलते ट्रेंड को लेकर जानी जाती है. ट्रेंड के हिसाब से ही मेकर्स को अपनी फिल्मों में बदलाव करना होता है और दर्शकों द्वारा ट्रेंड्स को काफी सराहा जाता है. हालांकि इन दिनों तो ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग विदेशों में ही की जाती है. आज के दौर में बजट काफी ज्यादा होता है, लेकिन 60 के दशक में फिल्मों का बजट आज की तुलना में काफी कम होता था. हालांकि राज कपूर ने अपनी फिल्म 'संगम' में पानी की तरह पैसा बहाया था. इस फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन राज कपूर ने ही किया था.
'संगम' को माना जाता है पहली रंगीन फिल्म
इस फिल्म में राज कपूर और वैजयंती माला लीड रोल में नजर आए थे. संगम फिल्म को पहली रंगीन फिल्म भी माना जाता है, जिसे दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था. यह एक लव ट्रायंगल पर आधारित फिल्म थी. फिल्म में ललिता पवार, अचला सचदेव, नाना पाली शिखर, इफ्तेखार, राज मेहरा, उमा दत्त, टीना काटकर, हरि शिवदासनी और फरीदा दादी जैसे कलाकार नजर आए थे.
हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
60 के दशक में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था. इस फिल्म की कहानी काफी बेहतरीन थी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'संगम' को 80 लाख से 1 करोड़ के बजट में बनाया गया था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 7.80 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.