Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दर्जनों फिल्मों में काम किया. उनमें से कई फिल्मों के गाने आज भी लोगों के जहन में ताजा है. उन्हीं में से एक गाना उनकी फिल्म 'लावारिस' का है 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'. इस गाने को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. 1981 में आया ये गाना आज भी शादियों और पार्टियों में खूब सुनाई देता है. गाने में अमिताभ बच्चन की मस्तीभरे अंदाज और कल्याणजी-आनंदजी के म्यूजिक ने इस और भी खास बना दिया.
इस गाने में अमिताभ अलग-अलग लुक में नजर आते हैं, जिसमें महिलाओं की साड़ी पहनकर किया गया डांस सबसे यादगार था. 1998 में एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने इस गाने को लेकर दिलचस्प बात बताई थी. उन्होंने कहा था कि 'मेरे अंगने में' गाना यूपी का ट्रेडिशनल सॉन्ग है, लेकिन उन्हें अमिताभ बच्चन महिला के गेटअप में कुछ खास पसंद नहीं आए थे. जया ने हंसते हुए कहा, 'अमितजी बहुत लंबे हैं, इसलिए साड़ी में महिला की तरह नहीं लगते'.
आज भी पता किया जाता है वो हाना
उस दौर में अमिताभ का ये फनी अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आया था और आज भी लोग इसे देखकर मुस्कुराते हैं. आज भी जब 'मेरे अंगने में' बजता है, तो लोग खुद को गुनगुनाने से रोक नहीं पाते. गाने के बोल और उसका अंदाज इतना यूनिक था कि हर बार सुनते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. ये वो वक्त था जब बॉलीवुड में मस्ती, हंसी और एक्सपेरिमेंट्स करने की पूरी आजादी थी और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार बेझिझक नए अंदाज में नजर आते थे, जो आज के दौर में कम ही दिखता है.
जब बिग बी ने जया बच्चन को उठाय लिया था गोद
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन एक इवेंट में 'मेरे अंगने में' गाते नजर आए थे. सबसे मजेदार बात ये थी कि जया बच्चन भी उसी मंच पर उनके साथ थीं. अमिताभ जैसे ही वो मशहूर लाइन 'जिसकी बीवी छोटी, उसका भी बड़ा नाम है...' गाते हैं, वो जया को गोद में उठाकर नाचने लगते हैं. ये देखकर पूरा हॉल तालियों और हंसी से गूंज उठता है. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ और खूब पसंद भी किया गया.
50 साल से साथ हैं दोनों
बता दें, अमिताभ और जया बच्चन की शादी 1973 में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. दोनों ने साथ में जिंदगी के 50 से ज्यादा साल पूरे कर लिए हैं. उनका रिश्ता बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक माना जाता है. उनके दो बच्चे हैं श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन. साथ ही तीन प्यारे पोते-पोतियां भी हैं नव्या नवेली, अगस्त्य नंदा और आराध्या बच्चन. काम की बात करें तो जया बच्चन जल्द ही फिल्म 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' में नजर आने वाली हैं. वहीं, अमिताभ भी 'कल्कि 2' में नजर आने वाले हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.