Aishwarya Rai Big Blockbuster Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. साथ ही अपनी खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीतती रहती हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती के लोग इतने ज्यादा दीवाने हैं कि उनकी एक झलक पाने को फैंस तरस जाते हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना रखी है, लेकिन एक वक्त था जब ऐश्वर्या की बैक टू बैक फिल्में थिएटर में दस्तक देती थीं और हिट भी साबित होती थीं.
साल 1999 में आईं फिल्म
आज हम ऐश्वर्या की साल 1999 में आई एक फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसे डायरेक्टर सुभाष घई ने किया था. इस फिल्म का नाम ताल है. इसमें ऐश्वर्या राय के साथ अक्षय खन्ना और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ताल को लेकर डायरेक्टर सुभाष घई ने एक खुलासा किया था, जिस खुलासे को सुनकर हर कोई चौंक गया था.
डायरेक्टर सुभाष घई ने किया खुलासा
डायरेक्टर सुभाष घई ने एक रियलिटी शो में खुलासा किया था कि फिल्म ताल में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने कोई मेकअप नहीं किया था. उन्होंने बताया था कि मैंने मेकअप आर्टिस्ट से कहा था कि मैं आपको साइन इसलिए कर रहा हूं, जितना पैसा आपको चाहिए, मैं आपको दूंगा कि आप ऐश्वर्या राय का मेकअप नहीं करेंगे.
वीडियो सोशल मीडिया वायरल
सुभाष घई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि बिना मेकअप के हर औरत काफी सुंदर लगती है. एक यूजर ने लिखा कि खूबसूरती को किसी फेक चीज की जरूरत नहीं होती है.
बता दें कि फिल्म ताल साल 1999 में आई थी और इसे फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और कलेक्शन भी अच्छा किया था. इस फिल्म में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, लड़की के प्रेमी के घरवाले उसका और उसके पिता का अपमान करते हैं. इसके बाद वो लड़की अनिल कपूर की मदद लेकर कलाकार बनती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.