trendingNow12501798
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

1999 की जबरदस्त एक्शन फिल्म, जिसमें रवीना टंडन के साथ मनोज बाजपेयी ने किया था रोमांस, विलेन ने हिला दी थी खोपड़ी

एक ऐसी फिल्म जो हिंदी सिनेमा में कल्ट क्लासिक के साथ साथ बेस्ट एक्शन फिल्म के तौर पर भी जानी जाती है.  बेशक इसकी रिलीज को 25 साल हो चुके हो लेकिन आज भी इसे काफी पसंद किया जाता है. फिल्म 'शूल' के बारे में जानिए.  

1999 की जबरदस्त एक्शन फिल्म
1999 की जबरदस्त एक्शन फिल्म
Varsha|Updated: Nov 05, 2024, 06:57 PM IST
Share

हिंदी सिनेमा में एक्शन फिल्मों को हमेशा से ही खूब पसंद किया जाता रहा है. एक्शन हीरो अमिताभ बच्चन हो या अक्षय कुमार या फिर सनी देओल. इन सितारों ने खूब एक्शन से भरी फिल्में की हैं. एक्शन एक ऐसा जॉनर रहा है जिसे हमेशा से ही दर्शकों को ही खूब प्यार मिलता रहा है. ठीक ऐसे ही 1999 में एक फिल्म आई थी जो कल्ट क्लासिक के साथ साथ धुआंधार एक्शन से भरी थी. इसमें न सिर्फ फ्रेश जोड़ी बल्कि विलेन भी काफी अट्रैक्टिव देखने को मिला था.

ये कोई और नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन की 'शूल' है जिसकी रिलीज को 25 साल पूरे हो चुके हैं.  मनोज ने इंस्टाग्राम पर 1999 में रिलीज हुई एक्शन क्राइम फिल्म से कुछ तस्‍वीरें शेयर की. यह फिल्‍म कल्‍ट फिल्‍मों में शामिल हुई. इन तस्‍वीरों में राम गोपाल वर्मा को भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही इसमें रवीना टंडन की भी झलक देखी जा सकती है.

राम गोपाल का धन्यवाद आज भी देते हैं मनोज बायपेजी
उन्होंने लिखा, "शूल के 25 साल, प्योर जुनून, धैर्य और अटूट विश्वास से पैदा हुई एक जर्नी है. जिसमें राम गोपाल वर्मा के साथ काम करना प्रेरणादायक था. इस कहानी को अपने कंधों पर उठाने के लिए उनका मुझ पर विश्वास सब कुछ था, खासकर ऐसे समय में जब बहुत कम लोग ऐसा जोखिम उठाते हैं. मुझ पर भरोसा करने, हमारा मार्गदर्शन करने और एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद, जो पीढ़ियों तक गूंजती रहेगी."

शूल की कहानी
"शूल" बिहार में राजनेता-अपराधी गठजोड़ और राजनीति के अपराधीकरण और एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के जीवन पर आधारित कहानी है. इसमें मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह और सयाजी शिंदे ने अपराधी-राजनेता बच्चू यादव की भूमिका निभाई है. पहला मौका था जब रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी की जोड़ी पर्दे पर दिखी थी. 

ओटीटी पर कहां देखें
इस फिल्म ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. “शूल” को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई थी. अगर आप अब इसे ओटीटी पर देखना चाहे तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.  

अकाय और वामिका को गोद में लिए नजर आए बर्थडे बॉय विराट कोहली, अनुष्का ने लगाया नजरबट्टू

हिट या फ्लॉप?
शूट उस समय बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था. जबकि मनोज बाजपेयी की फिल्म का बजट करीब 5 करोड़ रुपये बताया जाता है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

इनपुट: एजेंसी

Read More
{}{}