Salman Khan Co-Star Indira Krishnan: फिल्म 'तेरे नाम' के एक सीन में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन को सलमान खान को थप्पड़ मारना था. लेकिन शूट से पहले सलमान ने उनके साथ ऐसा मजाक किया कि उनका रोना निकल गया. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस किस्से का खुलासा करते हुए बताया कि सलमान ने उसने कहा, 'अगर आपने मुझे थप्पड़ मारा, तो फिर जो होगा, देख लेना'. ये सुनकर इंदिरा थोड़ी घबरा गईं.
हालांकि, सीन की डिमांड थी इसलिए उन्हें थप्पड़ मारना ही पड़ा. जैसे ही इंदिरा ने सीन में सलमान को थप्पड़ मारा, सलमान के बॉडीगार्ड ने भी उनके मजाक में साथ देते हुए इंदिरा से कहा, 'मैम, आपने क्या कर दिया? मीडिया वाले आ गए हैं. आप जल्दी से वैन में जाकर बैठिए'. ये सुनते ही इंदिरा और ज्यादा डर गईं और सोचने लगीं कि सच में कुछ गड़बड़ हो गई है.
मीडिया के नाम पर डराया
इंदिरा ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि जैसे वो वैन में बैठीं और बाहर देखा, तो कुछ रिपोर्टर नजर आए. उस समय फिल्म सेट पर मीडिया का आना आम बात थी, लेकिन तब उनके दिमाग में ये बात नहीं आई. सलमान और टीम ने उन्हें कहा, 'मैम, आपको इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा. आपने भाई को थप्पड़ मार दिया!'. ये सुनकर इंदिरा रोने लगीं.
भारती सिंह ने क्यों जलाई अपनी लबूब डॉल? किया ऐसा खुलासा, सुनते ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
एक घंटे तक चला मजाक
इंदिरा कृष्णन ने बताया कि ये पूरा मजाक लगभग 1 घंटे तक चला. उन्हें सच में लगने लगा था कि उनका करियर अब पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. लेकिन बाद में सबने उनको बताया कि ये सिर्फ एक प्रैंक था. तब जाकर उन्होंने रोना बंद किया और उनके दिल को थोड़ी तसल्ली मिली. उन्होंनें हंसते हुए कहा कि सलमान, संजय दत्त और सुनील शेट्टी सेट पर अक्सर ऐसे मजाक किया करते थे.
अब 'रामायण' में आएंगी नजर
वहीं, अगर इंदिरा कृष्णन के काम की बात करें तो वे अब नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'रामायण' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी सीता बनी हैं. यश रावण की भूमिका में हैं और रवि दुबे लक्ष्मण का रोल कर रहे हैं. हनुमान के किरदार में सनी देओल दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म में कई और कलाकार नजर आने वाले हैं.
दिवाली 2026 में रिलीज होगी पहली फिल्म
बता दें, 'रामायण' को दो भागों में बनाया जा रहा है. पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, कुणाल कपूर, लारा दत्ता, अरुण गोविल और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.