trendingNow12861111
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

2 घंटे 10 मिनट की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने बजट से 3 गुना की थी कमाई, अब 20 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर उड़ाएगी गर्दा

Bollywood Superhit Movie: 20 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसने अपने बजट से 3 गुना ज्यादा कमाई कर उस साल की सबसे बड़ी सुपहिट बन गई थी. अब यही फिल्म नए 8K रीस्टोरेशन वर्जन के साथ बड़े पर्दे पर री-रिलीज होने जा रही है.

2 घंटे 10 मिनट की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने बजट से 3 गुना की थी कमाई
2 घंटे 10 मिनट की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने बजट से 3 गुना की थी कमाई
Vandana Saini|Updated: Jul 30, 2025, 04:09 PM IST
Share

Bollywood Superhit Movie Parineeta: हम यहां विद्या बालन की डेब्यू फिल्म 'परिणीता' की बात कर रहे हैं, जो एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. इस क्लासिक फिल्म के रिलीज को 20 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर PVR INOX इसे दोबारा सिनेमाघरों में उतारा जा रहा है. फिल्म 29 अगस्त से पूरे भारत के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में केवल एक हफ्ते के लिए दिखाई जाएगी. हालांकि, इसको दोबारा रिलीज करने के कुछ खास मकसद है. 

पहला ये कि एक बार बड़े पर्दे पर उस दौर की वापसी होगी, बल्कि विद्या बालन के 20 साल लंबे फिल्मी करियर और विनोद चोपड़ा फिल्म्स के 50 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया जाएगा. साल 2005 में आई 'परिणीता' शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 के बंगाली उपन्यास पर आधारित है. फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था और इसे विद्दु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म से विद्या ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

फिल्म से जुड़ी हैं कई खूबसूरत यादें

फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और संजय दत्त भी नजर आए थे. फिल्म की सबसे बड़ी खास बात इसकी शानदार लोकेशन, खूबसूरत म्यूजिक और कोलकाता की पृष्ठभूमि रही है. विद्धु विनोद चोपड़ा ने कहा, ''परिणीता' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इमोशनंस से भरा एक खूबसूरत सफर है. हर फ्रेम में एक गहराई है जो दिल को छू जाती है. अब जब इसे 8K में रिस्टोर कर फिर से रिलीज किया जा रहा है, तो इसका हर सीन और भी ज्यादा सुंदर लग रहा है'. 

2 मिनट 57 सेकंड का रोमांटिक गाना, जिसने आते ही मचा दिया हंगामा, सिर्फ चंद मिनटों में धड़ाधड़ बटोरे व्यूज

युवा पीढ़ी के लिए पुरानी यादों की सौगात 

PVR INOX की लीड स्ट्रैटजिस्ट निहारिका बिजली ने कहा, 'हम परिणीता को फिर से बड़े पर्दे पर लाकर बेहद उत्साहित हैं. आज की युवा पीढ़ी क्लासिक फिल्मों को बड़े पर्दे पर दोबारा देखने के लिए काफी उत्सुक है. 'परिणीता' एक ऐसी फिल्म है जो प्रेम, समाज और महिलाओं की भूमिका को बहुत ही गहराई से दिखाती है. ये फिल्म विद्धु विनोद चोपड़ा की सिनेमाई विरासत का एक अनमोल हिस्सा है'. वहीं, विद्या भी इसकी री-रिलीज को लेकर काफी खुश हैं. 

फिल्म की री-रिलीज से खुश हैं विद्या बालन 

विद्या बालन ने कहा, ''परिणीता' मेरे लिए बेहद इमोशनल फिल्म है क्योंकि इसी से मेरा सफर शुरू हुआ था. हर सीन मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं हमेशा प्रदीप दा और विनोद चोपड़ा सर की शुक्रगुजार रहूंगी कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया. आज भी जब लोग इस फिल्म की बातें करते हैं या इसके गाने गुनगुनाते हैं, तो दिल भर आता है. मुझे उम्मीद है कि आज की पीढ़ी भी इस फिल्म के जरिए उस पुराने दौर की मोहब्बत को समझेगी'. बता दें, 20 साल पहले इस फिल्म ने 10 करोड़ के बजट में 32 करोड़ की कमाई की थी.

Read More
{}{}