trendingNow12732577
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

19 साल पुरानी वो हिट फिल्म, जिसमें आमिर खान को सैफ अली खान ने किया था रिप्लेस, 26 Cr के खर्च में कमाए थे 42 Cr

Aamir Khan: आमिर खान ने अपने 37 साल के करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं, लेकिन आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उनको सैफ अली खान ने रिप्लेस कर दिया था और वो जबरदस्त हिट हुई थी.

Aamir Khan Was Replaced in Omkara
Aamir Khan Was Replaced in Omkara
Vandana Saini|Updated: Apr 27, 2025, 01:05 PM IST
Share

Aamir Khan Was Replaced in Omkara: वैसे इंडस्ट्री में ये बात कोई नई नहीं है जब किसी एक एक्टर को दूसरे एक्टर ने रिप्लेस कर दिया हो, जिसको कभी-कभी स्टार्स के बीच क्लैश भी देखने को मिलता है. आज हम आपको 19 साल पुरानी एक ऐसी ही हिट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दो बड़े स्टार्स के बीच रिप्लेस का मामला सामने आया था. ये फिल्म 2006 में आई 'ओमकारा' थी, जिसका डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया था. वे इसको शेक्सपीयर के मशहूर नाटक 'ओथेलो' के अंदार में पेश करना चाहते थे. 

इस आइडिया पर उन्होंने राइटर रॉबिन भट्ट के साथ काफी बातचीत की. चर्चा के बाद दोनों ने तय किया कि फिल्म के लीड रोल के लिए अजय देवगन बिल्कुल सही रहेंगे. रॉबिन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर के फाइनल होने के बाद भी एक बड़ी उलझन बाकी थी कि 'लैंगड़ा त्यागीट के रोल के लिए सही एक्टर कौन रहेगा? रॉबिन भट्ट ने 'फ्राइडे टॉकीज' से बात करते हुए बताया, 'आमिर खान विलेन का रोल करने के लिए तैयार थे'.

सैफ ने किया था आमिर को रिप्लेस 

उन्होंने आगे बताया, 'दूसरी तरफ, हमारे पास सैफ अली खान का भी नाम था. लेकिन बाद में हमें लगा कि आमिर इस फिल्म के लिए सही चॉइस नहीं होंगे'. इसके बाद लैंगड़ा त्यागी का रोल सैफ को ऑफर किया गया. हालांकि, एक मुश्किल थी सैफ को वेस्टर्न यूपी की लोकल भाषा और लहजा अच्छे से नहीं आता था, जो किरदार के लिए जरूरी था. रॉबिन ने ये भी बताया कि सैफ अली खान इस रोल के लिए काफी मेहनत करने को तैयार थे। उन्होंने अपने लुक में भी बदलाव किए. 

31 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी ‘अंदाज अपना अपना’, दूसरे दिन की इतनी कमाई, ‘सिकंदर’ को भी छोड़ा पीछे

भाषा सिखने के लिए रखा था टीचर 

उन्होंने बताया कि सैफ ने अपने बाल छोटे करवाए और एक टीचर रखा, जो उन्हें वेस्टर्न यूपी के लोकल टोन में बोलना सिखाता था. रॉबिन ने बताया, 'सैफ की सबसे बड़ी दिक्कत भाषा थी, लेकिन उसने दिल लगाकर ट्यूशन ली, ट्रेनिंग ली और अपना लुक भी बदला'. उनका समर्पण देखकर सब काफी इंप्रेस हुए. 'ओमकारा' में सैफ अली खान ने लैंगड़ा त्यागी का जो किरदार निभाया, वो उनके अब तक के करियर का सबसे अलग और दमदार रोल माना जाता है. इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.

अपने किरदार में पूरी तरह ढल गए थे सैफ 

उन्होंने बताया कि अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए सैफ मालदीव और इटली भी चले गए ताकि शांति से डायलॉग्स और किरदार पर काम कर सकें. उनके को-स्टार दीपक डोबरियाल ने भी उन्हें भाषा सुधारने में काफी मदद की थी, जिससे सैफ की परफॉर्मेंस और भी शानदार हो गई. सेट पर सैफ अली खान का जुनून और मेहनत साफ दिखी. उन्होंने ज्यादातर सीन पहले ही टेक में परफेक्ट कर दिए, जिससे डायरेक्टर विशाल भारद्वाज बहुत खुश हुए. सैफ ने लोकल एक्सेंट में डायलॉग बोलने में इतनी सफाई हासिल कर ली थी कि देखने वाले दंग रह गए थे.

आज भी सैफ के किरदार को करते हैं याद

उन्होंने बताया कि उनके लैंगड़ा त्यागी के अंदाज और अभिनय की आज भी खूब तारीफ होती है. 'ओमकारा' को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा, इसकी कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और नए तरह की फिल्ममेकिंग के लिए. आज जहां आमिर खान अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आने वाले हैं, वहीं सैफ अली खान इस वक्त 'ज्वेल थीफ' में अपने नए किरदार से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. सैफ के करियर में 'ओमकारा' को एक टर्निंग पॉइंट की तरह देखा जाता है, जिसके लिए उनको आज भी पसंद किया जाता है. 

Read More
{}{}