trendingNow12874826
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

16 एपिसोड और 8.8 IMDb रेटिंग, इस वेब सीरीज ने जीते 43 अवार्ड्स; हिस्टोरिकल ड्रामा पसंद है तो आज ही देख डालें ये शो

2022 Biggest Historical Drama: अगर आप भी बायोपिक जैसी दमदार कहानी देखना पसंद करते हैं, तो SonyLIV की ये वेब सीरीज आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. दर्शकों के बीच पॉपुलर इस सीरीज ने 43 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं  

16 एपिसोड और 8.8 IMDb रेटिंग, इस वेब सीरीज ने जीते 43 अवार्ड्स; हिस्टोरिकल ड्रामा पसंद है तो आज ही देख डालें ये शो
Swati Singh|Updated: Aug 10, 2025, 02:10 PM IST
Share

रियल लाइफ पर बनी वेब सीरीज को इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसी ही एक वेब सीरीज सोनी लिव पर खूब सुर्खियों में है. इसमें स्टार्स की एक्टिंग और कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं दमदार एक्टिंग और कहानी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे आईएमडीबी पर 8.8 की रेटिंग के साथ 43 अवार्ड्स भी मिले हैं. ऐसे में अगर आप किसी धांसू वेब सीरीज की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है. दर्शकों ने इस सीरीज के स्टार्स की एक्टिंग को भी खूब सराहा है. 

दमदार एक्टिंग और असली कहानी

सोनी लिव पर मौजूद इस वेब सीरीज का नाम रॉकेट बॉयज है. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं. इसका पहला सीजन साल 2022 में रिलीज हुआ था. यह सीरीज भारत के रॉकेट प्रोग्राम पर आधारित है, जो कि हमारे वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई की बायोग्राफी पर बनी है. इस सीरीज में जिम सर्भ, इश्वाक सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सबा आजाद, दिव्येंदु भट्टाचार्य और रजित कपूर प्रमुख किरदार हैं, जिनकी एक्टिंग जबरदस्त है. दो सीरीज की इस वेब सीरीज में 16 एपिसोड हैं.

40 से ज्यादा अवार्ड्स

आईएमडीबी ने अपनी वेबसाइट में दावा किया है कि इस सीरीज को अब तक 43 अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. इसे एकेडमी अवार्ड की ओर से बेस्ट वेब सीरीज का इंडियन टेलीविजन अवार्ड मिल चुका है. इसके डायलॉग्स के लिए अभय पन्नू और कौसर मुनीर को आईटीए का बेस्ट डायलॉग अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही आईटीए ने जिम सर्भ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया है.

बेस्ट सीरीज के लिए जीता अवॉर्ड

इसके साथ ही आईटीए ने रॉकेट बॉयज वेब सीरीज को बेस्ट स्टोरी, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट वीएफएक्स, बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया है. इस सीरीज के लिए एक्टर जिम सर्भ को बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड मिला था. फिल्मफेयर ने इस सीरीज को बेस्ट स्क्रीनप्ले और अभय पन्नू को बेस्ट डायरेक्टर के साथ बेस्ट वेब सीरीज का (पॉपुलर अवार्ड) अवॉर्ड दिया है. इसके साथ ही फिल्मफेयर ने वेब सीरीज बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जिम सर्भ को दिया है.

Read More
{}{}