Saif Ali Khan Taimur: कुछ फिल्में ऐसी होती जिसे बनाने में तो मेकर्स खूब पैसा खर्च करते हैं. लेकिन जब फिल्म थिएटर में आती है तो उसकी ऐसी धज्जियां उड़ती हैं कि मेकर्स तो क्या, सालों तक फिल्म के स्टारकास्ट ने भी खूब लोगों से ताने सुनते हैं. ऐसी ही एक फिल्म 2 साल पहले आई थी. इसका प्रमोशन तक तो मेकर्स ने ये कहकर किया किया कि ये रामायण पर बेस्ड हैं. लेकिन फिल्म के डायलॉग को लेकर जब ट्रोल होने लगे तो वो कहने लगे कि ये इंस्पायर्ड फिल्म थी.अब इसी फिल्म को जब एक्टर ने अपने बेटे को दिखाई तो उन्हें माफी मांगने की नौबत आ गई.
तैमूर को सैफ ने दिखाई डिजास्चर फिल्म 'आदिपुरुष'
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये 'आदिपुरुष' फिल्म की बात हो रही है. ये फिल्म 2023 में आई थी. जिसमें राघव का किरदार प्रभास ने, जानकी का कृति सेनन ने और रावण का रोल सैफ अली खान ने निभाया था.ऐसे में हाल ही में सैफ ने अपने बेटे तैमूर को ये फिल्म दिखाई. लेकिन फिल्म देखने के बाद तैमूर का ऐसा हाल हो गया कि सैफ को अपने 8 साल के बेटे से ही माफी मांगनी पड़ गई.
सैफ ने मांगी तैमूर से माफी
सैफ इन दिनों 'ज्वेल थीफ' के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में सैफ ने इस बात का खुलासा किया. एक्टर ने साथ इस इंटरव्यू में जयदीप अहलावत भी मौजूद थे. ऐस में जयदीप ने सैफ ने सवाल पूछा कि क्या उनके बच्चों ने उनकी कोई फिल्म देखी है. इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा- 'मैंने हाल ही में उसे अपनी फिल्म आदिपुरुष दिखाई. लेकिन, कुछ देर बाद वो मुझे लुक देने लगा. तब मैंने उससे कहा- सॉरी. तब उसने कहा- ठीक है माफ किया.'
फुल ऑन फैमिली एंटरटेनर है Tomchi,बच्चों को आएगी खूब पसंद, 'रोजा' की मधू भी आईं नजर, TRAILER
तैमूर इस बात से थे परेशान
इस दौरान जयदीप ने सैफ से पूछा कि उनके बच्चे क्या ये समझते है कि उनके पेरेंट्स सुपरस्टार्स हैं. इस पर सैफ ने कहा कि 'ये तो मुझे नहीं पता. लेकिन एक दिन तैमूर स्कूल प्ले कर रहा था. उसने मुझसे कहा कि मुझे बहुत डर लगता है अब्बा. लोगों के सामने मुझे डायलॉग नहीं बोलना है. लेकिन आप ग्रेट हो. आप तो कई सारी लाइनें बोलते हो. मुझे नहीं पता कि आप इन लाइनों को कैसे इतनी आसानी से याद कर लेते हो.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.