trendingNow12756783
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मुंबई शहर पर फिल्में बना रहीं पायल कपाड़िया, कांस 2025 में बतौर जूरी मेंबर होंगी शामिल, बोलीं- 'शहर की उलझनें...'

Payal Kapadia: 2024 की सुपरहिट फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की डायरेक्टर पायल कपाड़िया एक बार फिर फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं, लेकिन इस बार वो बतौर जूरी मेंबर कांस में शामिल होने वाली हैं. साथ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की, जिनको लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं.

मुंबई शहर पर फिल्में बना रहीं पायल कपाड़िया
मुंबई शहर पर फिल्में बना रहीं पायल कपाड़िया
Vandana Saini|Updated: May 14, 2025, 06:21 AM IST
Share

Payal Kapadia On Cannes 2025: 2024 की सुपरहिट फिल्म All We Imagine As Light जैसी शानदार फिल्म बनाने वालीं फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने फ्रांस में प्रेस से बात करते हुए बताया कि वे एक बार फिर कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2025) में शामिल हो रही हैं, लेकिन इस बार वे जूरी मेंबर के तौर पर शामिल होंगी. पिछले साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को कांस में ग्रां प्री अवॉर्ड मिला था, जो ये सम्मान पाने वाली भारत की पहली थी.  

अब वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.  साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्में भी मुंबई पर आधारित होंगी. पायल ने प्रेस का धन्यवाद करते हुए कहा कि मीडिया ने उनकी फिल्म को जो सपोर्ट दिया, उसकी वजह से 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को भारत में भी अच्छी पहचान मिली. उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म को कांस में जो पहचान मिली और आप सभी ने उस पर लिखा, उससे भारत में फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन आसान हुआ'. 

बतौर जूरी मेंबर कांस में शामिल होंगी पायल 

उन्होंने कहा, 'एक फिल्ममेकर के लिए सबसे बड़ी बात यही होती है कि उसकी फिल्म उसके देश में भी देखी जाए और दुनिया में भी'. उन्होंने आगे बताया कि वो दो और फिल्मों पर काम कर रही हैं जो मुंबई पर आधारित होंगी. पायल ने बताया, 'मैं फिलहाल दो और फिल्में बना रही हूं जो मेरे शहर मुंबई से जुड़ी हैं. मैं चाहती हूं कि तीनों फिल्में एक तरह की ट्रायोलॉजी बनें, लेकिन हर एक की कहानी और किरदार अलग होंगे. मुंबई एक कॉम्पलेक्स शहर है, जिसमें बहुत सारी लेयर्स और मिथ्याभास हैं'. 

76 साल पुरानी वो फिल्म, देखते ही खड़े हो गए थे लोगों के रोंगटे, गानों ने उड़ा दिए थे होश, बॉलीवुड की पहली हॉरर मूवी

पायल कपाड़िया की फिल्म को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अभी भी इस शहर को लेकर कहने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है'. पिछले साल कांस फिल्म फेस्टिवल में 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने सबका ध्यान खींचा था. इस फिल्म को मलयालम, हिंदी और मराठी भाषाओं में बनाया गया था. फिल्म में कानी कुश्रुती, दिव्या प्रभा, छाया कदम और ह्रिदु हारून जैसे शानदार कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का ध्यान खींचा था. फिल्म की कहानी दो मलयाली महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो मुंबई जैसे बड़े शहर में अपने जीवन, प्यार और दुख से जूझ रही हैं.

फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का खींचा था ध्यान

ये फिल्म एक इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन थी और इसकी सादगी भरी लेकिन गहरी कहानी ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित किया था. फिल्म को ना सिर्फ विदेशों में सराहा गया, बल्कि भारत में भी इसने इंडिपेंडेंट सिनेमा को नई ताकत दी. पायल की फिल्में सादगी में बड़ी बातें कह जाती हैं और इसी वजह से वो अब भारत और दुनिया में एक खास पहचान बना चुकी हैं. मंगलवार को पायल कपाड़िया ने कांस में फोटोकॉल में हिस्सा लिया. 

कांस में फोटोकॉल का हिस्सा बनीं पायल

इस दौरान उनके साथ जूरी प्रेसिडेंट और फ्रांस की स्टार जुलियट बिनोश, अमेरिकी एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैली बेरी, इटैलियन एक्ट्रेस आल्बा रोह्रवाचर, फ्रेंच-मोरक्कन राइटर लैला स्लिमानी, कांगो के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर डियुडो हमाडी, कोरियन डायरेक्टर होंग सैंगसू, मैक्सिकन फिल्ममेकर कार्लोस रेगाडास और अमेरिकी एक्टर जेरेमी स्ट्रॉन्ग भी मौजूद थे.

Read More
{}{}