trendingNow12854466
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

WAR 2 Trailer: धमाकेदार है ‘वॉर 2’ का ट्रेलर, दमदार एक्शन का मिलेगा ओवरडोज, ऋतिक-जूनियर NTR को देख बढ़ेगी एक्साइटमेंट

WAR 2 Trailer: अच्छे खासे इंताजर के बाद ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी हो चुका है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को लेकर आपकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. 

काफी धमाकेदार है ‘वॉर 2’ का ट्रेलर
काफी धमाकेदार है ‘वॉर 2’ का ट्रेलर
Vandana Saini|Updated: Jul 25, 2025, 11:31 AM IST
Share

WAR 2 Official Trailer OUT: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ का जब से ऐलान हुआ है, तब से फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. अब फाइनली इसका ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के रोल में लौट रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर इस बार विक्रम नाम के खतरनाक एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं. 

ट्रेलर देखकर साफ है कि इस बार एक्शन और भी दमदार होने वाला है. 'वॉर 2' का ट्रेलर जितनी उम्मीदें थी, उससे कहीं ज्यादा धमाकेदार निकला. ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक की आवाज से होती है, जो कहते हैं, 'वे अपनी पहचान, परिवार और घर सब कुछ छोड़ देंगे, ताकि एक साया बन सकें'. वहीं जूनियर एनटीआर के किरदार की एंट्री भी काफी जोश से होती है, जो उन लड़ाइयों को लड़ने को तैयार है जिन्हें कोई और नहीं लड़ता. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

ऋतिक-जूनियर NTR को देख बढ़ेगी एक्साइटमेंट

बीच-बीच में कियारा और ऋतिक की रोमांटिक झलक भी देखने को मिलती है, जो फिल्म में एक इमोशनल एंगल भी लाती है. इस ट्रेलर की सबसे खास बात कियारा आडवाणी का एक्शन अवतार है. एक सीन में वो ऋतिक के किरदार को जबरदस्त किक मारती नजर आती हैं. इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ियों का पीछा, धमाके और जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलते हैं. ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच होने वाला आमना-सामना सबसे बड़ा हाईलाइट है. 

Gen Z को क्यों इतनी पसंद आ रही अहान पांडे की ‘सैयारा’? रो-रोकर भर दिए थिएटर्स, हो रहे बेहोश, ये हैं वो 5 बड़ी वजह

एक्शन मोड में दिखेंगी कियारा 

ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले कियारा आडवाणी ने एक खास बिहाइंड-द-सीन्स फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वे ऋतिक रोशन और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ नजर आई थीं. फोटो में कियारा टैंक टॉप और पैंट में काफी फिट दिख रही थीं, जबकि ऋतिक ने कैजुअल लुक में कैमरा फेस किया. कियारा ने फोटो के साथ लिखा, 'ऑल सेट फॉर टुमॉरो'. ये फोटो फिल्म की शूटिंग के दौरान विदेश में ली गई बताई जा रही है.

14 अगस्त को देगी दस्तक 

बता दें, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ साल 2019 में आई ‘वॉर’ का सीक्वल है. ये यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसमें ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में पहले ही शामिल हो चुकी हैं. ये फिल्म इस यूनिवर्स के लिए एक बड़ा मोड़ साबित होने वाली है. खास बात ये है कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर फिल्म को साथ में प्रमोट नहीं करेंगे, बल्कि दोनों अलग-अलग प्रमोशन में नजर आएंगे. ये जबरदस्त एक्शन फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी. 

Read More
{}{}