trendingNow12781893
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

हॉरर-कॉमेडी के हैं शौकीन, तो देखना न भूलें 2025 की ये धांसू फिल्म, बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर मचाएगी तहलका

2025 Horror Comedy Movie: इस साल कई शानदार फिल्में बॉक्स ऑफिस आई, जिन्होंने खूब कमाई की. इसी बीच एक बेहद शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक की और धमाकेदार कमाई की. अब वो फिल्म जल्द ही ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है. अगर आप भी हॉरर कॉमेडी के फैन हैं तो इसको बिल्कुल मिस ना करें. 

हॉरर-कॉमेडी के हैं शौकीन, तो देखना न भूलें 2025 की ये धांसू फिल्म
हॉरर-कॉमेडी के हैं शौकीन, तो देखना न भूलें 2025 की ये धांसू फिल्म
Vandana Saini|Updated: Jun 01, 2025, 02:31 PM IST
Share

2025 Horror Comedy Movie Shubham: तेलुगु लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु अब एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी कदम रख चुकी हैं. उनकी पहली प्रोडक्शन पहली फिल्म 'शुभम' एक हॉरर कॉमेडी है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. 9 मई को थियेटर में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाते हुए धमाकेदार कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. हाल ही में उस ओटीटी फ्लेटफॉर्म ने खुद इस बात की जानकारी दी. 

ये फिल्म 13 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. हाल ही में जियोहॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'इस 13 जून को JioHotstar पर कथा आरंभम. चच्चिना चूड़लसिंधे #SubhamOnJioHotstar'. इस फिल्म को सामंथा रूथ ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है. फिल्म में लीड रोल में हर्षित रेड्डी नजर आ रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. 

अब OTT पर उड़ाएगी गर्दा 

फिल्म की सक्सेस को टीम ने बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. खुद सामंथा रूथ ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सबका दिल से शुक्रिया अदा किया है. सामंथा ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए एक इमोशनल कैप्शन लिखा था. उन्होंने लिखा, 'हमारी मेहनत से बनी एक छोटी सी फिल्म पेश कर रहे हैं. एक छोटा सा सपना, जो हमने मिलकर पूरा किया. हम इस सफर के लिए दिल से आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि आपको हमारी ये फिल्म पसंद आएगी और ये हमारी नई शुरुआत बनेगी'. 

सामंथा रूथ ने की प्रोड्यूस 

फिल्म का ट्रेलर बहुत ही दिलचस्प है. शुरुआत में कुछ पति अपनी पत्नियों पर कंट्रोल होने की बातें करते नजर आते हैं. इसी के बीच एक नए शादीशुदा कपल की पहली रात दिखाई जाती है, जहां दूल्हा पहले शांत और सीधे-साधे स्वभाव का लगता है. लेकिन अचानक वो हावी होने की कोशिश करता है. वहीं दुल्हन भी शुरुआत में चुप और सीधी-सादी नजर आती है, लेकिन अचानक वो टीवी सीरियल में इस कदर खो जाती है कि उसकी पर्सनालिटी ही बदल जाती है.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की धांसू कमाई 

इस फिल्म का डायरेक्शन प्रवीन कंड्रगुला ने किया है और इसकी कहानी वसंत मरिगंती ने लिखी है. फिल्म में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिनमें हर्षित मालगिरेड्डी, श्रिया कोंथम, चरन पेरी, शालिनी कोंडेपुडी, गाविरेड्डी श्रीनिवास और श्रावणी शामिल हैं. फिल्म का प्लॉट मजेदार होने के साथ-साथ डर और हंसी का यूनिक मेल है. यही वजह है ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई, जिसका अंदाजा इसकी कमाई से लगाया जा सकता है. फिल्म ने 20 करोड़ के बजट में 65 करोड़ कमाए. 

Read More
{}{}