Chhaava on Netflix: साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'छावा' (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर 56 दिन से तहलका मचा रही है. ये फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में आई थी. तब से इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बवाल जो देखने को मिल रहा है उसने मेकर्स को मालामाल कर दिया है. यहां तक कि ये साल 2025 की इकलौती ऐसी फिल्म है जो बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुई. लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म की धमाकेदार कमाई के बाद इसे ओटीटी पर उतारने का फैसला लिया. महज कुछ घंटे बाद ही इस फिल्म का मजा आप ओटीटी पर यानी घर बैठे ले सकते हैं.
ओटीटी पर 'छावा'
विक्की कौशल (Vikcky Kaushal) की 'छावा' का फैंस बेसब्री से ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म को थिएटर में आए करीबन 2 महीने जल्द ही होने वाले हैं. ऐसे में मेकर्स ने फैंस के फिल्म के क्रेज को भुनाने के लिए इसे ओटीटी पर लाने का ऐलान कर दिया है.
11 अप्रैल तो नेटफ्लिक्स पर आ रहे सांभाजी महाराज
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे सांभाजी महाराज थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहे हैं. फिल्म में सांभाजी महाराज की गौरव गाथा को लोगों ने खूब पसदं किया. वहीं, विक्की कौशल की जबरदस्त एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई. इस फिल्म के ओटीटी पर ऐलान के साथ नेटफ्लिक्स ने पोस्ट में लिखा- 'आले राजे आले...आप भी साहस और गौरव गाथा की कहानी का गवाह बनें. देखिए छावा 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर.'
800 करोड़ का कर चुकी कलेक्शन
विक्की कौशल की 'छावा' में उनके साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना थीं. इसके अलावा आशुतोष राणा और औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 130 करोड़ था. जबकि इस फिल्म का अभी तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा 800 करोड़ पार है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतरेकर ने किया है. जिसमें विक्की कौशल ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया. आपको बता दें, साल 2025 में वैसे तो कई फिल्में आईं लेकिन इतना कलेक्शन कोई भी नहीं कर पाई. फिर चाहे वो फिल्म साउथ की हो या फिर बॉलीवुड की.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.