Chhaava Box Office Collection Day 31: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चुका है, लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. ये ऐतिहासिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर हर किसी के होश उड़ा रही है. फिल्म हर दिन अच्छा कलेक्शन कर रही है. ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ के जीवन पर बनी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
31वें दिन यानी 5वें रविवार को भी फिल्म की कमाई जबरदस्त रही, जिससे ये साल 2025 की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़, दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़, तीसरे हफ्ते में 84.05 करोड़ और चौथे हफ्ते में 55.95 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद 29वें दिन इसने 7.25 करोड़ और 30वें दिन 7.9 करोड़ रुपये कमाए. अब 31वें दिन भी फिल्म की कमाई शानदार रही.
31वें दिन भी की रिकॉर्डतोड़ कमाई
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही ‘छावा’ की कुल कमाई 562.65 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इस फिल्म का क्रेज लगातार बना हुआ है और 5वें वीकेंड पर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही. ‘छावा’ ने 31वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसने अपनी रिलीज के इतने दिनों बाद भी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
कई फिल्मों छोड़ दिया पीछे
लोगों का फिल्म के लिए एक्साइटमेंट कम नहीं हो रहा, जिससे इसके कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 31वें दिन के कलेक्शन के मामले में ‘छावा’ ने सभी फिल्मों को पछाड़ दिया. इस दिन ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने 5.66 करोड़, ‘स्त्री 2’ ने 5.4 करोड़, ‘पुष्पा 2’ ने 4.4 करोड़, ‘तानाजी’ ने 3.45 करोड़, ‘बाहुबली 2’ ने 3.16 करोड़ और ‘दंगल’ ने 2.8 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन ‘छावा’ ने 8 करोड़ का कलेक्शन कर इन सभी को पीछे छोड़ दिया.
लगातार तोड़ रही रिकॉर्ड
‘छावा’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हुई है. फिल्म की सफलता से ये साफ है कि ऐतिहासिक कहानियों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही ये फिल्म आने वाले दिनों में और नए रिकॉर्ड बना सकती है. बात दें, फिल्म में विक्की और रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना भी नजर आए थे, जिन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया था.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.