trendingNow12778066
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ये है बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फिल्म, देख भूल जाएंगे 'वीराना' और 1920, सीन्स ऐसे रात छोड़िए दिन की नींद कर देगी हराम

अगर आप भूतिया फिल्मों के शौकीन हैं और 'वीराना' और 1920 को सबसे डरावनी फिल्म मानते हैं तो ये मूवी आपका भ्रम तोड़ देगी. अगले महीने एक ऐसी खौफनाक मूवी आने वाली है जो आपके रूह को कंपा देगी.

आ रही सबसे डरावनी फिल्म
आ रही सबसे डरावनी फिल्म
Shipra Saxena|Updated: May 29, 2025, 02:25 PM IST
Share

Maa Film Trailer: बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म अगले महीने दस्तक देने वाली हैं जिसे देखकर आपका कलेजा ही कही बाहर ना आ जाए.इस फिल्म को बॉलीवुड की अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म बताया जा रहा है. ये फिल्म मां और बेटी की कहानी है जिसका सामना एक भूखे जंगल के राक्षस से होता है. इस ट्रेलर को जिस किसी ने भी देखा तो डर के मारे उसकी चीखे ही निकल गईं.

खौफनाक है ट्रेलर

2 मिनट 24 सेकेंड के इस ट्रेलर को काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फिल्म में काजोल (Kajol) एक बेटी के मां के रोल में हैं. इस फिल्म का नाम 'मां' है. जो एक हॉरर मूवी है. इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सुनसान रास्ते पर जाती हुई कार से होती है. कार को काजोल चलाती है और बेटी पीछे कार में बैठी होती है. तभी जंगलों के बीच से गुजरती हुई कार में कोई पेड़ से लटकता हुआ नजर आता है तो कोई कार के शीशे से टकराता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

एक और बुरी खबर, नहीं रहे रजनीकांत के जिगरी यार राजेश, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, शोक में डूबा बॉलीवुड

भूखा जंगल और खूनी राक्षस

इसके बाद ट्रेलर में दिखाया गया है को वो बेटी के साथ किसी होटल में ठहरती है. तभी उसकी बेटी को पता चलता है कि यहां पर एक ऐसी जगह है जहां पर कोई नहीं जाता क्योंकि वो जंगल सालों से बेटियों के खून का प्यासा है. इसके बाद इस ट्रेलर में ऐसे-ऐसे सीन्स आते है जो रात तो छोड़ों आपकी दिन की नींद उड़ाने के लिए काफी है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

27 जून को होगा आमना-सामना

मां फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि कहानी एक्टिंग के अलावा माहौल क्रिएट करने में विशाल सफल रहे हैं. इस मूवी में काजोल के अलावा रोनित बोस रॉय, इंद्रनील गुप्ता और खेरिन शर्मा हैं. जबकि फिल्म के निर्माता काजोल के पति और बेहतरीन एक्टर अजय देवगन हैं. ये फिल्म 27 जून को थिएटर में दस्तक देगी.

 

 

Read More
{}{}