Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में पहली बार राजकुमार को एक दमदार एक्शन अवतार में देखा जा रहा है. पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में हल्का उछाल आया है. दर्शकों का रिएक्शन भी धीरे-धीरे पॉजिटिव होता दिख रहा है.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में और अच्छा कलेक्शन कर सकती है. फिल्म का बजट करीब 54 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को लगभग 3.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को इसका कलेक्शन 5.25 करोड़ के आसपास रहा. हालांकि, शनिवार के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी नहीं आए हैं.
सिर्फ दो दिन में कमाई लिए 9 करोड़
वहीं, इन आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का सिर्फ 2 दिमों 9 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. खास बात ये है कि मानुषी छिल्लर के करियर की ये तीसरी फिल्म है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. इससे पहले उनके नाम पर ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ (1.7 करोड़), ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (5.17 करोड़) और अब 'मालिक' (9 करोड़) का नाम भी शामिल हो चुका है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में सिर्फ अब 3 दिन हो चुके हैं.
'मालिक' ने इन फिल्मों को पछाड़ा
इस फिल्म ने इन दो दिनों में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (0.73 करोड़), ‘ओह एन्थन बेबी’ (0.22 करोड़), ‘डेसिंगु राजा’ (0.46 करोड़) और ‘ओह भामा अय्यो रामा’ (0.6 करोड़) जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के नौजवान की है जो ईमानदारी और जिद्द के साथ सिस्टम से टकराता है. राजकुमार राव का किरदार ऐसा है जो भ्रष्टाचार और राजनीति के खिलाफ आवाज उठाता है.
बहुत कुछ कहती है फिल्म की कहानी
शुरुआत में लोग उसकी बात नहीं सुनते, लेकिन धीरे-धीरे वो जनता की उम्मीद बन जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक अकेला इंसान भी अगर सच्चाई के साथ खड़ा हो, तो वह बहुत कुछ बदल सकता है. फिल्म में राजनीति, सिस्टम की सच्चाई, आम आदमी की आवाज और संघर्ष को बहुत गहराई से दिखाया गया है. राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग और मानुषी की सादगी ने दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.