Metro In Dino Half Days Collection: अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ‘मेट्रो...इन दिनों’ 4 जून, शुक्रावर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. इस फिल्म को 2007 में आई पिल्म ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ का सीक्वल बताया जा रहा है. पिछली फिल्म की तरह ही इसमें भी उन्होंने रिश्तों की उलझनों को खूबसूरती से दिखाया है.
इस फिल्म में भी हिंदी सिनेमा कई मंझे हुए और बेहतरीन कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं, जिनमें पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख शामिल हैं. इन सभी ने कलाकारों ने अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया है. सभी ने अलग-अलग उम्र और सोच के किरदार निभाए हैं, जिनकी जिंदगी और लव स्टोरी को पर्दे पर दिखाया गया है.
क्या है इस फिल्म की कहानी?
‘मेट्रो…इन दिनों’ की कहानी चार बड़े शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में रहने वाले आम लोगों की जिंदगी पर आधारित है. इसमें अलग-अलग उम्र और हालात के कपल्स की लव स्टोरी दिखाई गई हैं. जैसे मोंटी और काजोल की बोरिंग शादी, चुमकी अपने करियर और प्यार के बीच उलझी है, जबकि श्रुति और आकाश अपने रिश्ते और सपनों में बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हर कहानी सादगी से प्यार की पेचीदगियों को दिखाती है.
फिल्म ने आधे दिन में कर ली इतनी कमाई
‘मेट्रो...इन दिनों’ का कुल बजट लगभग 100 करोड़ है. इसमें 85 करोड़ का प्रोडक्शन खर्च और 15 करोड़ का प्रमोशन व मार्केटिंग खर्च शामिल है. कुछ मीडिया सोर्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही 70 करोड़ की कमाई नॉन-थिएट्रिकल सोर्स से कर ली है. बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने फिल्म को 40 करोड़ की बड़ी रकम में Netflix को बेच दिया है. अब इसे ब्रेकईवन के लिए 75 करोड़ की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई करनी होगी.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के आधे दिन में अब तक 11 लाख की कमाई कर ली है. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक कमाई की रफ्तार काफी धीमी है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ जमा लेगी और अच्छी कमाई करेगी. वैसे इस वक्त फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से मुकाबला करना पड़ रहा है, जिनमें 'कन्नप्पा', 'मां' और 'सितारे जमीन पर' शामिल है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.