trendingNow12769520
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कान्स 2025 के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, डेब्यू को लेकर फैंस भी एक्साइटेड, अब राहा की मम्मी के लुक का है इंतजार

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई थी और ये 24 मई तक चलेगा. यानी इस इवेंट के खत्म होने से एक दिन पहले आलिया भट्ट रेड कार्पेट का हिस्सा बनने के लिए रवाना हो चुकी हैं. उनका एयरपोर्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है और अब फैंस को उनके कान्स लुक का बेसब्री से इंतजार है. 

कान्स 2025 के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट
कान्स 2025 के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट
Vandana Saini|Updated: May 23, 2025, 07:55 AM IST
Share

Alia Bhatt Flies To Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई से हुई थी और ये 24 मई तक चलेगा. ये ह फेस्टिवल फ्रांस में हर साल होता है, जहां दुनियाभर की फिल्में दिखाई जाती हैं और फिल्मी सितारे अपने फैशन से रेड कार्पेड पर जलवा बिखेरते हैं. ये कान्स का 78वां एडिशन है. अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं. अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडिस और नितांशी गोयल रेड कार्पेट पर नजर आ चुके हैं. 

वहीं, इस फिल्म फेस्टिवल के खत्म होने से एक दिन पहले आलिया भट्ट भी रेड कार्पेट का हिस्सा बनने के लिए रवाना हो चुकी हैं. उनका एयरपोर्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है और अब फैंस को उनके कान्स लुक का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि, इससे पहले खबर आ रही थीं कि भारत-पाक तनाव के चलते वो अपना कान्स डेब्यू टाल सकती हैं. फैंस को लगा था कि शायद वो इस बार हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन अब उन्होंने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया.

स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक में दिखीं आलिया

मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया का लुक काफी स्टाइलिश दिखा. उन्होंने सिर से पांव तक गुच्ची ब्रांड का आउटफिट कैरी कर रखा था. इस दौरान आलिया बेज ट्रेंच कोट के साथ व्हाइट फिटिंग टॉप और ब्लू जींस में नजर आईं. साथ ही उन्होंने डार्क एविएटर चश्मा पहना हुआ था और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लुक देती नजर आईं. हालांकि, उन्होंने पैप्स को रुककर पोज नहीं किया, लेकिन वो उनकी ओर देखकर स्माइल करती नजर आईं 0और सीधा एयरपोर्ट के अंदर चली गईं. उनका ये लुक भी फैंस को पसंद आया. 

Cannes 2025: दूसरे दिन भी रेड कार्पेट पर छाईं मिसेज बच्चन, ट्रेडिशनल लुक के बाद मॉडल लुक में बिखेरा जलवा

लगाए जा रहे थे अलग-अलग कयास 

पहले खबर थी कि वो 13 मई को रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी, लेकिन अब वो 23 और 24 मई को रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएंगी. इस देरी को लेकर भी अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ ने इसे राजनीतिक वजह बताया तो कुछ का कहना था कि उनका आउटफिट कान्स के ड्रेस कोड के मुताबिक नहीं था. हालांकि इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. इन सभी अफवाहों के बीच आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ कर दिया कि वो कान्स जा रही हैं. 

इंस्टा स्टोरी पर शेयर की फोटो

साथ ही आलिया ने अपनी ट्रैवल की एक झलक भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी ट्रॉली बैग, मेकअप किट और किताब ‘एटॉमिक हैबिट्स’ की फोटो शेयर की है. साथ ही लोरियल पेरिस के मेकअप प्रोडक्ट्स भी नजर आए जिन पर लिखा था 'आई एम वर्थ इट'. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ऑफ वी गो'. आलिया लोरियल पेरिस की बॉन्ड एंबेसडर के तौर पर इवेंट में हिस्सा लेंगी. लोरियल पेरिस कान्स का ऑफिशियल ब्यूटी पार्टनर है. 

Read More
{}{}