trendingNow12704075
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘राजा नै छोरा चाहिए था...’ रातों की नींद उड़ाने आ रही नुसरत-सोहा की नई फिल्म, ‘छोरी 2’ का खौफनाक ट्रेलर देखकर कांप जाएगी रूह

Chhorii 2 Trailer: नुसरत भरुचा की 4 साल पहले आई हॉरर फिल्म 'छोरी' का सीक्वल 'छोरी 2' इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है, जिसको लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हाल ही में प्रामइम वीडियो ने फिल्म का खौफनाक ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसको देखने के बाद आपकी रूह तक कांप जाएगी.

2025 Biggest Horror Film Chhorii 2 Trailer Out
2025 Biggest Horror Film Chhorii 2 Trailer Out
Vandana Saini|Updated: Apr 03, 2025, 11:56 AM IST
Share

Chhorii 2 Trailer Out: आज भी समाज में बेटियों को लेकर ऐसी कड़वी सच्चाइयां छिपी हैं, जो किसी को भी झकझोर कर रख दे. आज भी कई जगह बेटियों के जन्म को खुशी की जगह बोझ समझा जाता है. इसी पर 2021 में एक हॉरर फिल्म बनी थी 'छोरी', जिसनें नुसरत भरुचा और सौरभ गोयल नजर आए थे. अब 4 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

हाल ही में फिल्म के खौफनाक ट्रैलर को जारी कर दिया गया है, जिसको प्राइम वीडियो ने शेयर किया है. खास बात ये है इस बार फिल्म में पुरानी स्टार कास्ट के साथ कुछ नए कलाकार भी नजर आने वाले हैं, जिसमें सोहा अली खान भी शामिल है. इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है, जिसमें डर और इमोशंस का अनोखा मेल दिखने को मिलेगा. जारी किए गए ट्रेलर में बेटी पैदा होने पर गुस्साए राजा की कहानी बताई गई है, जिससे फिल्म की डरावनी कहानी की झलक मिलती है.

पहले से ज्यादा खौफनाक होगी 'छोरी 2' 

ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला एक बच्ची को कहानी सुनाती है. वो कहती है कि एक राजा की बेटी पैदा हुई, लेकिन वे उसे नहीं चाहता था. बच्ची जब इसका कारण पूछती है तो उसे बताया जाता है कि राजा को बेटा चाहिए था बेटी नहीं. इसके बाद ट्रेलर में सोहा अली खान घूंघट में नजर आती हैं और नुसरत भरूचा की घबराहट दिखाई देती है. नुसरत की बच्ची पर खतरा मंडराने लगता है और उसे मारने का आदेश दे दिया जाता है. ट्रेलर के आगे के सीन बेहद डरावने हैं, जिन्हें देख आपकी रूह कांप जाएगी. 

तिब्बत से आई लड़की, बन गई बॉलीवुड की मलिका, भारत आते ही बदलना पड़ा धर्म, दिलीप कुमार-राज कपूर की रहीं हीरोइन

अप्रैल में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी फिल्म 

फिल्म की कहानी अंधविश्वास और समाज में मौजूद कुरीतियों को दिखाती है. इसमें कुएं, अजीब आवाजें और डरावने माहौल के जरिए डर पैदा किया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया कि 'खतरा बढ़ेगा, खौफ बढ़ेगा', जिससे फिल्म का सस्पेंस और ज्यादा गहराता है. सवाल उठता है कि क्या वो राजा अब भी जिंदा है? फिल्म के मेकर्स का दावा है कि ये पहले से भी ज्यादा खौफनाक होने वाली है. बता दें, ये फिल्म 1 अप्रैल 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है, जिसको लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. 

Read More
{}{}