Ananya Panday on Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद हर हिंदुस्तानी सेना के साथ खड़ा है. साथ ही लगातार सोशल मीडिया पर सेना के मनोबल को बनाए रखने के लिए पोस्ट कर रहा है. पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया पर सेना की जमकर तारीफ की.
बेमिसाल हिम्मत...
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के हीरोज को सलाम.आप और आपके परिवारों को दिल से धन्यवाद.आपके बेमिसाल हिम्मत के लिए. हम आपके कर्जदार हैं. जय हिंद!'
फिल्म इंडस्ट्री में 6 साल पूरे
अनन्या को हिंदी सिनेमा में 6 साल पूरे हो गए हैं.इस मौके पर एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब वह नर्वस थीं और खुद को लेकर असमंजस में थीं. लेकिन अब उन्हें कुछ नया आजमाने या जोखिम लेने से डर नहीं लगता.
19 साल में किया था डेब्यू
अनन्या ने कहा,'मैं जब करियर शुरू कर रही थी,तब मेरी उम्र 19 साल थी. मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन सपनों से भी भरी हुई थी और खुद को पहचानने की कोशिश कर रही थी. मैं यह समझने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं. हालांकि तब अपने व्यक्तित्व और करियर को लेकर थोड़ी उलझन में थी.
सीख रही हूं...
एक्ट्रेस ने आगे कहा,'अब, मुझे लगता है कि मैं खुद को एक ऐसे रूप में ढाल चुकी हूं जो कोशिश करने से, गिरने से, फिर उठने से और लोगों को चौंकाने से नहीं डरती. मैं अब भी सीख रही हूं. खुद को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हूं.'
'जख्म नहीं भरते...' मां को याद कर छलका अली फजल का दर्द, 5 साल पहले दुनिया को कह दिया था अलविदा
कई फिल्मों में आ चुकीं नजर
उन्होंने कहा,'मेरे पास हर सवाल का जवाब नहीं है.मुझे पता है कि मैं खुद को बेहतर बनाते रहना चाहती हूं और ऐसे किरदार चुनना चाहती हूं जो मुझे चुनौती दें. मेरे भीतर उत्साह और घबराहट का एहसास जगाएं.' 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद वह 'पति पत्नी और वो', 'खाली पीली','गहराइयां', 'लाइगर', 'ड्रीम गर्ल 2', 'खो गए हम कहां', जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो भी किया. फिल्मों के अलावा, उन्होंने सीरीज 'कॉल मी बे' के जरिए ओटीटी भी कर चुकी हैं.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.