2025 Blockbuster L2: Empuraan On OTT: 2023 और 2024 की तरह ही 2025 भी सिनेमा प्रेमियो के लिए काफी शानदार रहा. इस साल भी बड़े पर्दे पर कई फिल्में आई, जिनमें से कुछ को असफलता का सामना करना पड़ा, तो कुछ फिल्मों नें जबरदस्त कमाई करते हुए कई दूसरी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े दिए, जिनमें विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का भी नाम शामिल है, जो ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. लेकिन इसी साल एक और धांसू फिल्म रिलीज हुई.
ये एक एक्शन फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पफाड़ कमाई की और अब ये फिल्म ओटीटी पर अपना कब्जा जमाने के लिए बिल्कुल तैयार है. हम यहां पिछले महीने 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' (L2: Empuraan) की बात कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. फिल्म में सुकुमारन और मोहनलाल के अलावा भी कई शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं.
L2: Empuraan will be streaming from 24 April only on JioHotstar. @mohanlal @prithviofficial @GopyMurali @antonypbvr @gokulamstudios @aashirvadcine @LycaProductions @ManjuWarrier4 @ttovino @Indrajith_S @SaniyaIyappan_ @sujithvasudev… pic.twitter.com/QL6ELgED9u
— JioHotstar Malayalam (@JioHotstarMal) April 17, 2025
इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म
फिल्म की स्टार कास्ट में अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, जेरोम फ्लिन और एंड्रिया तिवादर नजर आ रहे हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में जियो हॉटस्टार मलयालम ने अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म का एक पोस्ट जारी किया है और साथ में लिखा, 'L2: एम्पुरान 24 अप्रैल से केवल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी'. इस अनाउंसमेंट के साथ फिल्म को लेकर उन फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है, जो इस फिल्म को थिएटर में जाकर नहीं देख पाए.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने ये रखा बेटी का प्यारा सा नाम, मतलब जानकर चेहरे पर आ जाएगी बड़ी सी SMILE
फिल्म ने की थी धांसू कमाई
वहीं, अगर पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की इस एक्शन फिल्म L2: एम्पुरान के बजट और कमाई के बारे में बात करें तो, विकिपीडिया के मुताबिक, इसका बजट लगभग 180 करोड़ रुपये था और इसने घरेलू और वर्ल्डवाइड 258 करोड़ की शामदार कमाई की. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले पांच दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. खास बात ये है कि ये मलयालम सिनेमा की सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.