trendingNow12781576
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Miss World 2025: वो जवाब जिसने Opal Suchata Chuangsri के सिर सजाया वर्ल्ड का ताज, सोनू सूद ने पूछा था ऐसा सवाल

Miss World 2025: थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सज चुका है. इन ऐतिहासिक पलों की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ऐसे में अब ओपल का वो जवाब भी सामने आ गया है, जिसने उन्हें यह खिताब हासिल कराया.

Miss World 2025: वो जवाब जिसने Opal Suchata Chuangsri के सिर सजाया वर्ल्ड का ताज, सोनू सूद ने पूछा था ऐसा सवाल
Bhawna Sahni|Updated: Jun 01, 2025, 10:02 AM IST
Share

Miss World 2025: हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतियोगिता का आयोजन बेहद शानदार किया गया. इस दौरान थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर पर सजाने में कामयाब रहीं. ये पल ऐतिहासिक बन गए. वहीं, इथियोपिया की हासेट डेरेजे एडमसु को फर्स्ट रनरअप बनीं. हालांकि, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप 8 से ही बाहर हो गईं. ऐसे में अब हर कोई ओपल का वो जवाब जानने के लिए बेताब है, जिसने उन्हें ये मिस वर्ल्ड का खिताब दिलाया.

ओपल से पूछा गया ऐसा सवाल
इस मौके पर जूरी में बैठे एक्टर सोनू सूद ने ओपल सुचाता से सवाल किया, 'मिस वर्ल्ड के इस सफर ने आपको सच्चाई और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के बारे में क्या सिखाया, यह कहानियों को कैसे आकार देता है?' ओपल ने एक्टर के इस सवाल का जवाब पूरे आत्मविश्वास और शांत होकर दिया. ओपल ने कहा, 'मिस वर्ल्ड में होना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा मौका है. इस सफर में मैंने सीखा कि चीजों को कैसे देखा जाता है.'

ओपल ने दिया ऐसा जवाब
ओपल ने आगे कहा, 'यहां जो सबसे बड़ी चीज मुझे लगता है जो हम कर सकते हैं वो यह है कि सभी लोगों, चाहे वो बच्चे हों, व्यस्क हों या हमारे पेरेंट्स ही क्यों न हो, उनके लिए प्रेरणा बनें. कोई भी शख्स, चाहें वो किसी भी उम्र का हो या उसे किसी भी खिताब से सम्मानित किया गया हो, वह अपने आस-पास ऐसे शख्स पाता है जो उससे प्रेरणा लेता है.' उन्होंने कहा, 'लोगों का नेतृत्व करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम अपने कार्य से उनकी शालीनता को बनाए रखें. यह वो बड़ी चीज है जिसे हम अपने आस-पास के लोगों के लिए कर सकते हैं.'

वन मैन आर्मी हैं माधवन, ब्रिटिश रॉयल सेना में काम, इंजीनियर, टीजर.. कमाल के एक्टर भी

सोनू सूद हुए प्रभावित
ओपल के इस जवाब और उनके आत्मविश्वास से सोनू सूद के साथ-साथ सभी जूरी मेंबर्स का दिल जीत लिया. बता दें कि जूरी मेंबर्स में राणा दग्गुबाती, मानुषी छिल्लर और शिल्पा शिरोडकर शामिल हुए. सोनू ने ओपल की तारीफ करते हुए कहा, 'बेहद सुंदर जवाब. आप वाकई सुंदरता और बुद्धिमता की मिसाल हैं.'

Read More
{}{}