War 2 Looks OUT: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं, जिसको लेकर फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है. हाल ही में फिल्म से ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी दमदार एक्शन लुक जारी कर दिया गया है, जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी रह गई हैं.
फिल्म के तीनों स्टार्स के पोस्टर अलग-अलग जारी किए गए हैं, जो फिल्म के बड़े एक्शन सीन से जुड़े लगते हैं. खास बात ये है कि कियारा आडवाणी को पहली बार फुल-ऑन एक्शन अवतार में दिखाया गया है. कुछ समय पहले टीजर में उनके बिकिनी लुक ने सुर्खियां बटोरी थीं और अब हाथ में बंदूक थामे उनका नया लुक सामने आ चुका है. पोस्टर्स जारी होने के साथ ही फिल्म के सिनेमाघरों में आने का 50 दिनों का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है.
ऋतिक-जूनियर NTR एक्शन को तैयार
यशराज फिल्म्स ने एक-एक कर तीनों सितारों के जबरदस्त पोस्टर जारी किए हैं. ऋतिक रोशन के पोस्टर में वो तीखी नजरों से कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में एक तेजधार हथियार है. उनका लुक देखने में काफी दमदार लग रहा है. दूसरी तरफ, जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. पोस्टर में वो दोनों हाथों में पिस्तौल लिए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. एक्शन सीन में उनका लुक बहुत ही स्टाइलिश और इंटेंस है.
एक्शन मोड में दिंखीं कियारा
ये साफ है कि फिल्म में उनका किरदार भी किसी से कम नहीं होगा और ऋतिक के साथ उनकी टक्कर देखने लायक होगी. कियारा के बिकिनी लुक पर पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा हो चुकी है. अब उनका जो एक्शन लुक सामने आया है, वो उन्हें एक मजबूत महिला के किरदार में दिखाता है. पोस्टर में उनकी तीखी निगाहें और पोज सब कुछ बयां कर रही हैं. लोग उनके इस नए अवतार की तारीफ कर रहे हैं और ये लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खूब हुई थी कियारा के लुक की चर्चा
हाल ही में कियारा के बिकिनी लुक पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि वे लुक असली नहीं, बल्कि CGI या किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल है. हालांकि, कियारा और फिल्म की टीम ने इन आरोपों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, बावजूद इसके, उनके पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और एक्शन लुक ने फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ बना चुके हैं.
14 अगस्त को देगी दस्तक
उन्होंने कहा कि ये फिल्म बहुत सोच-समझकर बनाई गई है, ताकि दर्शकों को बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिले. उनके मुताबिक, सबसे ज्यादा मेहनत एक्शन सीन्स और कहानी के टकराव पर की गई है. फिल्म 14 अगस्त, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई की अच्छी उम्मीदें भी लगाई जा रही हैं. अब देखाना ये है कि क्या ऋतिक की ये फिल्म भी दर्शकों के बीच अपनी जगह बना पाती है या नहीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.