trendingNow12833370
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मेगा बजट फिल्म 'महाअवतार नरसिम्हा' का धमाकेदार ट्रेलर आउट, 2 मिनट 57 सेकेंड में हो जाएंगे इंप्रेस

मोस्ट अवेटेड एनिमेटेड फिल्म 'महाअवतार नरसिम्हा' का ट्रेलर आउट हो गया है. इस ट्रेलर में भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण कहानी को बड़े तौर पर पेश किया गया है.

 महाअवतार नरसिम्हा ट्रेलर
महाअवतार नरसिम्हा ट्रेलर
Shipra Saxena|Updated: Jul 09, 2025, 09:31 PM IST
Share

Mahavatar Narsimha Trailer: मोस्ट अवेटेड एनिमेटेड फिल्म 'महाअवतार नरसिम्हा' का ट्रेलर आउट हो गया है. इस ट्रेलर में भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण कहानी को बड़े तौर पर पेश किया गया है. कहानी प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान विष्णु के परम भक्त हैं और जिनका सामना होता है उनके नास्तिक पिता हिरण्यकशिपु से. जिसे भगवान ब्रह्मा से अमरता का वरदान मिला है. ट्रेलर में आस्था की दहाड़ दिखाई देती है, जब भगवान विष्णु के अवतार, महावतार नरसिम्हा का जन्म होता है, प्रह्लाद की रक्षा के लिए उनका अवतरण इस कथा को दिव्य बना देता है.

धमाकेदार ट्रेलर

शानदार विजुअल्स और रोंगटे खड़े कर देने वाले बैकग्राउंड स्कोर से सजा ये ट्रेलर वाकई लाजवाब है. अपने इतिहास की इतनी जबरदस्त कहानी पहले कभी स्क्रीन पर ऐसे नहीं देखी होगी. होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी. 

 

10 साल की है प्लानिंग

इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037). ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा.

वो 3 गाने जिसने सलमान खान को बना दिया सबसे बड़ा स्टार,पर ये सितारा जिंदगी भर रहा गया गरीब

 

25 जुलाई को होगी रिलीज

'महावतार नरसिम्हा' का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है,और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग- अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3D और 5 भाषाओं में 25 जुलाई 2025 थिएटर में आ रही है.

 

Read More
{}{}