Housefull 5 CBFC Certification And Runtime: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 5' काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म के अब तक 4 पार्ट आ चुके हैं. अब 'हाउसफुल 5' इसी 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. दर्शकों के लिए फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है. फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
'हाउसफुल 5' को लेकर फैंस एक्साइटेड
'हाउसफुल 5' फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के तीन गाने भी इंटरनेट पर आ चुके हैं और रील्स पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. आपने इस फिल्म के तीनों गाने लाल परी, दिल ए नादान और कयामत तो सुना ही होगा या फिर रील्स पर तो देखा ही होगा. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और दर्शकों के लिए ट्रेलर भी जल्द आने वाला है. इसी बीच 'हाउसफुल 5' के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को किया पास
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'हाउसफुल 5' को पास कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, साजिद नाडियाडवाला ने 'हाउसफुल 5' के दो अलग-अलग वर्जन सेंसर बोर्ड में जमा कराए थे. इस रिपोर्ट में लिखा है कि 'हाउसफुल 5 एक अनोखी कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. इस एंटरटेनर फिल्म के सीक्रेट को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने दो अलग-अलग वर्जन सेंसर बोर्ड को सौंपे हैं.' इसी वजह से फिल्म मेकर्स ने कुछ नया और खास करने की तैयारी में हैं.
फिल्म में दिखेंगे 24 एक्टर्स
इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दोनों वर्जन को देखा, जिसके बाद हाउसफुल 5 को U/A सर्टिफिकेट मिला है. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' उन कुछ फिल्मों में से एक है, जिनमें दो वर्जन रखे गए हैं. हालांकि मेकर्स ने इसके पीछे की वजह नहीं बताई. अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा थ्रिलर फिल्म में आपको 24 एक्टर्स दिखाई देंगे. इस फिल्म का समय 2 घंटे 43 मिनट है.
मल्टीस्टारर फिल्म
बता दें कि अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' आपको काफी पसंद आएगी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें आपको अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडीज के साथ कई सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.