Kajol Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस तीन साल बाद वापसी कर रही हैं. फिल्म 'मां' में काजोल एक बहादुर योद्धा के अवतार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में वह एक ऐसे किरदार में हैं जो अपने परिवार को खतरनाक और बुरी ताकत से बचाने के लिए लड़ती हैं.
शैतान से लड़ती नजर आएंगी काजोल
पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने ट्रेलर के आने की डेट का भी खुलासा किया. काजोल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में काजोल और एक शैतान नजर आ रहा है, जिसकी लाल आंखें चमक रही हैं और शरीर बेहद डरावना है. दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में आकाशीय बिजली चमकती नजर आ रही है. कुल मिलाकर पोस्टर काफी डरावना है. पोस्टर पर लाल रंग में लिखा है कि 'रक्षक, भक्षक और मां', पोस्टर में दमदार ऑडियो सुनाई दे रहा है. यह ऑडियो काफी जोशीला है. ऐसा लगता है काजोल शैतान से लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं.
चार दिन बाद आएगा ट्रेलर
इस पोस्टर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा कि 'रक्षक, भक्षक, मां. बचाने वाली. बर्बाद करने वाली. चार के दिन के बाद ट्रेलर आएगा.' फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. वह 'छोरी' और 'छोरी 2' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'मां' को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह एक महिला की कहानी है, जो अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है.
एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काजोल आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की झोली में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस' है, जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति ने किया है. इस फिल्म में काजोल के साथ प्रभु देवा भी नजर आएंगे. बता दें कि दोनों ने पहले भी साथ में काम किया था. 1997 में तमिल फिल्म 'मिनसारा कनवु' में प्रभु देवा और काजोल ने एक साथ अभिनय किया था. अब 27 साल बाद फिर से दोनों साथ में नजर आएंगे. काजोल और प्रभु देवा के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जीशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम भी अहम रोल में हैं. (एजेंसी)
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.