trendingNow12835659
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर छाई राजकुमार राव की ‘मालिक’, बनाने में खर्च हुए सिर्फ 54 करोड़, आधे दिन में कर डाली इतनी कमाई

Maalik Box Office Collection: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'मालिक' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में जबरदस्क एक्शन के साथ दमदार रोमांस का भी तड़का लगा है. चलिए बताते हैं फिल्म ने आधे दिन में कितनी कमाई कर ली.

 बॉक्स ऑफिस पर छाई राजकुमार राव की ‘मालिक’
बॉक्स ऑफिस पर छाई राजकुमार राव की ‘मालिक’
Vandana Saini|Updated: Jul 11, 2025, 02:42 PM IST
Share

Maalik Box Office Half Day Collection: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' आज शुक्रवार, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन पुलकित ने किया है. इसे कुमार तौरानी और जय शेवकरमणि ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म को रिलीज के बाद से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्म की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी और उन्नाव जैसे शहरों में हुई है. फिल्म में दमदार स्टारकास्ट नजर आ रही हैं, जिनमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं, जो 'मालिक' नामक किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ मानुषी छिल्लर (शालिनी के रूप में), प्रसेंजीत चटर्जी (एक पुलिस अधिकारी के रूप में), सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, अंशुमान पुष्कर और हुमा कुरैशी (एक स्पेशल डांस नंबर में) जैसे कलाकारनजर आ रहे हैं.

फिल्म की कहानी

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक आम आदमी के अंडरवर्ल्ड में ताकतवर बनने की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म सामाजिक मुद्दों को भी छूती है और एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर है. राजकुमार राव का किरदार एक ऐसे शख्स का है जो सत्ता और ताकत के लिए संघर्ष करता है, लेकिन रास्ते में उसे कई चुनौतियों का सानमा करना पड़ता है, लेकिन फिर वो क्राइम की दुनिया में एंट्री मारता है.

44 साल पुरानी वो फ्लॉप फिल्म, जिसके 7 गानों ने रच दिया था इतिहास, ये 3 गाने तो आज भी लाखों लोगों के हैं फेवरेट

फिल्म का बजट

वहीं, अगर इसके बजट और कमाई के बारे में बात करें तो इसको टोटल बजट लगभग 54 करोड़ है, जिसने सैकनिल्क के मुताबिक, अपनी रिलीज के पहले दिन के आधे दिन में 74 लाख की कमाई कर ली है. अच्छी स्टारकास्ट और दमदार कहानी के चलते फिल्म को दर्सकों का दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासकर राजकुमार राव के अभिनय और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की तारीफ हो रही है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म जल्द ही अपने बजट से ज़्यादा कमाई कर सकती है.

Read More
{}{}