trendingNow12788645
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Panchayat Season 4 के आने से पहले ही मेकर्स ले आए इतना बड़ा ट्विस्ट, शेयर किया ऐसा लिंक, दबाते ही...

Panchayat Season 4 का धमाका जल्द ही होने वाला है. इस बार इस शो के आने से पहले ऐसा ट्विस्ट लेकर आए हैं कि उसका जवाब देने के बाद ही फैंस को एक तोहफा मिलेगा.

पंचायत सीजन 4
पंचायत सीजन 4
Shipra Saxena|Updated: Jun 05, 2025, 06:55 PM IST
Share

Panchayat Season 4: 'पंचायत' के अब तक के तीन सीजन सुपरहिट हुए. इसके बाद लोग बेसब्री से इस शो के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इस शो का एक नया वीडियो आया है. जिसमें मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने चुनाव में खड़ी हैं. इस दौरान शो की स्ट्रीम डेट को लेकर टीम ऐसा ट्विस्ट लेकर आई है जिसे जानने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे.

लौकी चुनाव चिन्ह
इस वीडियो में दिखाया गया है रिंकी कह रही है कि हमारी पार्टी का एक एंथम सॉन्ग होना चाहिए. इसके बाद चंदन हाथ में लौकी पकड़े होते हैं. इसके बाद वो ऐसा गाना गाते हैं जिसे सुनने के बाद क्या मंजू देवी और क्या प्रधान जी झूमने लगते हैं. इसके बाद बिनोद ये खबर क्रांति देवी तक पहुंचाता है. उसके बाद क्रांति देवी के चुनाव कार्यकर्ता ऐसा गाना बनाते हैं जिसे सुनने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video\(@primevideoin)

'पंचायत सीजन 4' लेकर आया ट्विस्ट

इसके बाद मंदू देवी और क्रांति देवी का आमना-सामना होता है. इसके बाद सचिव जी सामने आते है और कहते हैं कि हम लोग आपको मौका दे रहे हैं. वैसे तो ये सीजन, 2 जुलाई को आ रहा है लेकिन अगर आप चाहे तो आप वोट करके इसे जल्दी ला सकते हैं. ये साइट है panchayatvoting.com. हालांकि एक्टर ने वीडियो में ये भी बताया कि वोटिंग के आधार पर ये डिसाइड किया जाएगा कि सीजन जल्दी आना है तो कब आना है.

70 साल के इस सितारे एक नहीं...कई निकले जबरा फैन, फिल्म हुई बैन तो 42 किलोमीटर चलकर लोग पहुंच रहे थिएटर

ट्रेंड हो रही 'पंचायत' सीरीज

'पंचायत' के चौथे सीजन का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'नया सीजन हम ले आएंगे. वोट्स आप ले आना. वोट करिए..अभी.'  आपको बता दें, पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में आया था. 'सीजन 2' 2022 में और 'सीजन 3' साल 2024 में आया था. इस शो की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि 'पंचायत सीजन 3' प्राइम वीडियो पर टॉप ट्रेंडिंग टीवी शोज में नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है.इस शो में नीना गुप्ता के अलावा जितेंद्र सिंह और रघुवीर यादव हैं.
 

Read More
{}{}