trendingNow12795950
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Trailer: चुनावी माहौल में लगेगा रिंकी और सचिव जी के प्यार का तड़का,ज्यादा मजेदार है Panchayat Season 4, आ रहा 24 जून को

Panchayat Season 4..2 जुलाई की जगह 24 जून को ओटीटी पर दस्तक देने वाला है.इसका खुलासा पंचायत 4 के ट्रेलर के साथ हुआ. ये ट्रेलर इतना ज्यादा मजेदार है कि आते ही लोग इसके दीवाने हो गए.  

पंचायत सीजन 4 ट्रेलर आउट
पंचायत सीजन 4 ट्रेलर आउट
Shipra Saxena|Updated: Jun 11, 2025, 01:27 PM IST
Share

Panchayat Season 4 Trailer: सबसे ज्यादा पॉपुलर सीरीज 'पंचायत सीजन 4' का ट्रेलर आउट हो गया है.इस ट्रेलरे में माहौल चुनाव का है. जिसमें मंजू देवी और क्रांति देवी एक दूसरे के सामने डटकर खड़ी है.इसके साथ ही सचिव जी की लव स्टोरी भी थोड़ी सी आगे बढ़े है. कुल मिलाकर ट्रेलर देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है इस बार की 'पंचायत' पहले से भी ज्यादा मजेदार होने वाली है.

चुनाव का माहौल और नई लव स्टोरी

फुलेरा में इस बार माहौल काफी ज्यादा गर्म होगा. एक तरफ रिंकी अपनी मम्मी का चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया पेज बना रही है तो दूसरी तरफ मंजू देवी क्रांति देवी को खुली चुनौती दे रही हैं. इसमें एक डायलॉग है कि जिसमें मंजू देवी कहती हैं- 'बड़ी नेताइन बनी फिरती हो.अगर दम है को ये पंचायत का चुनाव अपने दम पर लड़ो.'  इसके बाद मंजू देवी सब्जी वाले से डील करती है कि जो भी सब्जी लेने आए उसे हमारी तरफ से समोसा मुफ्त में दो. वहीं क्रांति देवी के पति  कहते हैं कि समोसे की मैदा उनकी तरफ से है तो उसके अंदर का आलू हमारी तरफ से.

लिखा ये कैप्शन

इस ट्रेलर को प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'शुरू हो चुका है इलेक्शन...मंजू देवी या फिर क्रांति देवी. किसका होगा सिलेक्शन. न्यू सीजन 24 जून.' दरअसल, पहले 'पंचायत सीजन 4' पहले 2 जुलाई को आने वाला था. लेकिन फिर मेकर्स एक पोलिंग वाला ट्विस्ट लेकर आए और सीरीज को अब 24 जून को स्ट्रीम करने का फैसला किया है . 

नया ट्विस्ट है मजेदार

सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने कहा, 'मंजू देवी का रोल निभाना मेरे लिए बहुत खास रहा है. वह एक ऐसा किरदार है, जिसे दर्शक बहुत प्यार करते हैं. पहले वह एक दुविधा में रहने वाली प्रधान थीं, लेकिन अब वह फुलेरा के मामलों में आत्मविश्वास से बोलती हैं. सीजन 4 में नए ट्विस्ट और मजेदार कहानी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी.'

बड़े पापा बनने वाले हैं सलमान खान, 57 की उम्र में दोबारा पिता बनेंगे अरबाज, प्रेग्नेंट है शूरा

24 जून को आ रहा 'पंचायत सीजन 4'

वहीं, सचिव जी ने कहा- 'पंचायत सच्ची और मजेदार कहानी कहने का शानदार उदाहरण है, जो हर उम्र और जगह के लोगों को पसंद है. इस सीजन में फुलेरा का नया रंग, हंसी और ड्रामा देखने को मिलेगा. ट्रेलर इसकी एक छोटी सी झलक है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे.' आपको बता दें, 'पंचायत' में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर आएगा. 

 

इनपुट- एजेंसी

 

 

Read More
{}{}