Kannappa Makers Warning: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विष्णु मांचू की आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक होने जा रही है. ये एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की कहानी दिखाई गई है. खास बात ये है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इसका ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दर्शकों को इस कहानी का बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार था, जो कुछ ही घंटों बाद खत्म होने वाला है. हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म एक नए विवाद में घिर गई है. हाल ही में ‘कन्नप्पा’ के मेकर्स ने एक सख्त चेतावनी जारी की है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. उनका कहना है कि कुछ लोग फिल्म के खिलाफ बिना वजह नफरत फैला रहे हैं और कलाकारों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की बात कही है.
Public Caution Notice
Our film #Kannappa releases globally on June 27, 2025 with full lawful clearances. Misuse, distortion, or defamatory acts against the film or its stakeholders will be legally challenged.#Kannappa27thJune #KannappaMovie #HarHarMahadev@themohanbabu… pic.twitter.com/li4xF1xLCA— Kannappa The Movie (@kannappamovie) June 25, 2025
‘कन्नप्पा’ के मेकर्स ने जारी की चेतावनी
इस बयान के बाद फिल्म को लेकर माहौल और गर्म हो गया है. फिल्म के निर्माताओं ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि उनकी फिल्म ने सभी जरूरी कानूनी मंजूरी हासिल कर ली है और ये तय तारीख पर दुनियाभर में रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी अपमानजनक या ट्रोल करने वाली बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये बयान एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया, जो अब वायरल हो रहा है.
‘कन्नप्पा’ को ट्रोल करने से पहले 100 बार सोचें
मेकर्स ने ये भी साफ किया कि ‘कन्नप्पा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काफी रिसर्च की गई है और बहुत सोच-समझकर इसको बनाया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फिल्म को देखकर ही अपनी राय रखें, बिना देखे या झूठे एजेंडे से किसी भी तरह की आलोचना करना ठीक नहीं. फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में नजर आएंगे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय कुमार की हो रही है, जो भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म को लेकर सतर्क हैं मेकर्स
इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रभास, मोहनलाल जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आने वाले हैं. ये पहली बार है जब साउथ और नॉर्थ के इतने बड़े कलाकार एक ही माइथोलॉजिकल फिल्म में साथ नजर आएंगे. ऐसे में फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ‘कन्नप्पा’ सिर्फ एक पौराणिक कथा नहीं है, बल्कि ये एक भक्त की कहानी है जिसकी श्रद्धा और आस्था भगवान शिव के लिए कभी नहीं डगमगाई. ऐसे विषय पर बनी फिल्म से लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं, इसलिए मेकर्स का सतर्क रहना जरूरी भी है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.