trendingNow12847214
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

टॉप गियर में 'सैयारा' का क्रेज, फिल्म देखने से खुद को आलिया भट्ट भी नहीं रोक पाईं, बोलीं- 'दो खूबसूरत, जादुई...'

Alia Bhatt Statement On Saiyaara: इन दिनों हर किसी के ऊपर 'सैयारा' फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को देख हाल ही में आलिया भट्ट भी इंप्रेस हुई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यार सा नोट शेयर किया. 

आलिया भट्ट ने देखी फिल्म सैयारा
आलिया भट्ट ने देखी फिल्म सैयारा
Kajol Gupta |Updated: Jul 19, 2025, 10:47 PM IST
Share

Alia Bhatt Statement On Saiyaara: बॉलीवुड में बीते कुछ समय से कोई अच्छी लव स्टोरी नहीं बन रही थीं. काफी लंबे समय बाद फैंस का इंतजार फिल्म 'सैयारा' ने खत्म कर दिया है. मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग की. दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज काफी चरम पर देखने को मिल रहा है. 

आलिया भट्ट ने की फिल्म की तारीफ 
इसी बीच सैयारा फिल्म को देखने से खुद एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी खुद को नहीं रोक पाई. हाल ही में आलिया भट्ट ने फिल्म सैयारा देखी और इस फिल्म को देखने के बाद काफी इंप्रेस हुई. आलिया ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सैयारा फिल्म की तारीफ करते हुए एक प्यारा सा नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि 'दो खूबसूरत, जादुई सितारे पैदा हुए हैं.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'मैं तुम्हें बार-बार-बार.....' 
आलिया भट्ट ने आगे लिखा कि अहान पांडे और अनीत पड्डा मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने दो कलाकारों को इतने विस्मय से कब देखा था. मेरी आंखों में सितारे हैं. तुम्हारी आंखों में सितारे देख रही हूं. तुम दोनों इतने व्यक्तित्व और ईमानदारी से चमकते हो. मैं तुम्हें बार-बार, बार-बार, बार-बार देख सकती हूं और सच कहूं तो शायद देखूंगी भी. मैं तुम दोनों को अलग-अलग देखकर पहले ही बहुत खुश हो चुकी हूं लेकिन जाहिर है, एक बार काफी नहीं था. तो मैं यहां हूं. बहुत खुश हूं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

दिल से भरी है 'सैयारा'
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि इस अद्भुत जहाज के कप्तान मोहित सूरी, क्या फिल्म है, क्या एहसास है, क्या संगीत है, मजा ही आ गया. तुमने मुझे वो एहसास कराया जो सिर्फ फिल्में ही करा सकती हैं. 'सैयारा' दिल से भरी है, आत्मा से भरी है, कुछ ऐसा है जो हमेशा तुम्हारे साथ रहता है. सबसे बेहतरीन तरीके से फिल्म में कहानी को आपने पेश किया है. फिल्म की पूरी टीम को इस खूबसूरत रचना के लिए बधाई. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये एक पल है. और मुझे बहुत खुशी है कि मुझे ये एहसास हुआ. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सैयारा फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म की कहानी और अभिनय की तारीफ करते हुए कई यूजर्स ने लिखा है कि यह फिल्म एक भावनात्मक और प्रभावशाली कहानी है जो दर्शकों को प्रभावित करती है. आलिया भट्ट की इस पोस्ट ने फिल्म को और भी अधिक चर्चा में ला दिया है और कई लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया है. सैयारा फिल्म एक अच्छी फिल्म है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.

 

Read More
{}{}