trendingNow12861073
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

2 मिनट 57 सेकंड का रोमांटिक गाना, जिसने आते ही मचा दिया हंगामा, सिर्फ चंद मिनटों में धड़ाधड़ बटोरे व्यूज

Romantic Song Pardesiya Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' का रोमांटिक गाना 'परदेसिया' रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया है. गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.

2 मिनट 57 सेकंड का रोमांटिक गाना, जिसने आते ही मचा दिया हंगामा
2 मिनट 57 सेकंड का रोमांटिक गाना, जिसने आते ही मचा दिया हंगामा
Vandana Saini|Updated: Jul 30, 2025, 02:09 PM IST
Share

Param Sundari Song Pardesiya Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया और साथ ही बताया कि ये फिल्म 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके साथ ही फिल्म का रोमांटिक गाना गाना 'परदेसिया' रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया है. 

गाने के वीडियो में सिद्धार्थ-जान्हवी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. गाने के वीडियो में सिद्धार्थ का लुक काफी स्टाइलिश है. वे जींस, शर्ट में काफी हंडसम नजर आ रहे हैं तो वहीं, जाह्नवी एक सुंदर ट्रेंडिशन साड़ी में क्लासिकल डांस करती नजर आती हैं. गाने की धुन काफी प्यारी और स्लॉ है, जो सुनते ही दिल में उतर जाती है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसका अंदाज चंद मिनटों में व्यूज से लगाया जा सकता है. 

फैंस को खूब पसंद आया सिद्धार्थ-जान्हवी का नया गाना 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया गाना ‘परदेसीया’ शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा, 'इसे महसूस करो, जियो, प्यार को दिल में बसने दो!'. इतना ही नहीं, इस गाने को सुनने के बाद फैंस इसको इस साल का सबसे बड़ा लव सॉन्ग बता रहे हैं. वीडियो की शुरुआत जाह्नवी और सिद्धार्थ की प्यारी सी बातचीत से होती है. गाने में केरल की चाय बागानों के खूबसूरत सीन दिखाए गए हैं. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

90s के वो फेमस कार्टून, जिन्हें देखे बिना नहीं भरता था दिल, आज भी हैं लाखों लोगों के फेवरेट, यूट्यूब पर मिलते हैं मिलियन व्यूज

29 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

कुछ घंटे पहले ही मेकर्स ने फिल्म ‘परम सुंदरी’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया. ये फिल्म अब 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया, 'साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी, ‘परम सुंदरी’, जल्द आ रही है. और एक घंटे में सुनिए प्यार की धड़कनों से भरा गाना ‘परदेसीया’. ये गाना लोगों कों इमोशनंस से भर देगा'. सोशल मीडिया पर भी लोग इस गाने को लेकर अपने रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं और दिल वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.

Read More
{}{}