Be Happy OTT Release Date: प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल फिल्म 'बी हैप्पी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. ये फिल्म 14 मार्च को भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम होगी. 'बी हैप्पी' एक इमोशनली फैमिली ड्रामा है, जो सपनों, प्यार और रिश्तों की ताकत के बारे में खुलकर दिखाती है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, इनायत वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे.
इसके अलावा फिल्म में नास्सर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे. ये कहानी एक सिंगल पिता शिव (अभिषेक बच्चन) और उसकी बेटी धारा (इनायत वर्मा) के रिश्ते पर आधारित है. धारा का सपना देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में भाग लेना है, लेकिन अचानक एक मुश्किल उसकी राह रोक देती है. बेटी के सपने को टूटने से बचाने के लिए शिव एक अलग सफर पर निकलता है, जहां वो नई चुनौतियों का सामना करता है और खुशी का असली मतलब समझता है.
बाप और बेटी की एक खूबसूरत कहानी
ये फिल्म एक पिता और बेटी के प्यार और सपनों की ताकत को खूबसूरती से पेश करेगी. प्राइम वीडियो के हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल मधोक ने कहा कि ‘बी हैप्पी’ एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो फैमिली और सपनों को पूरा करने की जिद को दिखाती है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी, क्योंकि इसमें प्यार, संघर्ष और उम्मीद का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों को एक नई प्रेरणा देगी और हर पीढ़ी के लिए खास अनुभव साबित होगी.
रेमो डिसूजा ने किया डायरेक्ट
निर्देशक रेमो डिसूजा ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘बी हैप्पी’ उनके लिए एक बेहद खास प्रोजेक्ट है. ये फिल्म म्यूजिक और डांस के जरिए पिता और बेटी के रिश्ते को लोगों के सामने पेश करती है. ये कहानी सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि हर उस इंसान की है जो अपने सपनों को जीना चाहता है. उन्होंने प्राइम वीडियो की तारीफ करते हुए कहा कि इस सफर में उन्हें पूरा सहयोग मिला, जिससे फिल्म को और बेहतर बनाया जा सका.
14 मार्च को होगी स्ट्रीम
रेमो ने फिल्म की कास्ट की भी जमकर तारीफ की और कहा कि सभी कलाकारों ने अपने किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया है.अब पूरी टीम इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही है. 14 मार्च, 2025 को जब ‘बी हैप्पी’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तो उम्मीद है कि ये हर दर्शक के दिल को छू जाएगी और सभी को प्रेरित करेगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.