Vishnu Manchu Akshay Kumar Kannappa Delayed: विष्णु मांचू, मोहन बाबू और अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो इसकी रिलीज से जड़ा है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक, फिल्म तय तारीख पर रिलीज नहीं हो पाएगी. इसमें थोड़ी और देरी हो सकती है. पहले ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी. खास बात ये है कि ये अक्षय कुमार पहली तेलुगु डेब्यू फिल्म है.
हालांकि, मेकर्स को फिल्म के वीएफएक्स (VFX) पर और काम करना है इसलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इस खबर की पुष्टि खुद विष्णु मांचू ने एक नोट शेयर कर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि वे इस फिल्म को बेहतरीन तरीके से दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए कुछ और समय चाहिए. विष्णु ने अपने नोट में लिखा, 'प्यारे फैंस, शुभचिंतकों और सिनेमा प्रेमियों, ‘कन्नप्पा’ को जीवंत बनाना एक अद्भुत सफर रहा है'.
क्यों हो रही ‘कन्नप्पा’ को देरी?
उन्होंने आगे लिखा, 'हम इसे हाईएस्ट लेवल की फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए हमें एक खास सीन के वीएफएक्स को और बेहतर बनाने के लिए कुछ और हफ्तों की जरूरत है. इसलिए, फिल्म की रिलीज में थोड़ी देरी होगी'. उन्होंने आगे लिखा, 'हम जानते हैं कि आप सभी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और हमें देरी के लिए खेद है. आपके धैर्य और समर्थन के लिए हम आभारी हैं. ‘कन्नप्पा’ भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त की कहानी है और हम इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बनाना चाहते हैं'.
जल्द जारी होगी ‘कन्नप्पा’ की नई तारीख
उन्होंने आगे लिखा, 'हमारी टीम पूरी मेहनत से काम कर रही है और हम वादा करते हैं कि इंतजार करना सार्थक होगा. जल्द ही नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी'. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा मेगास्टार मोहन बाबू ने उठाया है. ये फिल्म भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की कहानी को दिखाएगी. इसमें विष्णु मांचू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बाकी कलाकारों में मोहन बाबू, आर. शरतकुमार, अर्पित रंका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु शामिल हैं.
अक्षय कुमार के तेलुगु डेब्यू के लिए फैंस एक्साइटेड
फिल्म में कई बड़े सितारों के कैमियो भी देखने को मिलेंगे. इनमें मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल शामिल हैं. फिल्म के टीजर में प्रभास ‘दिव्य रक्षक’ रुद्र के रूप में नजर आए, वहीं अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में दिखेंगे. ये फिल्म अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म होगी, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. ‘कन्नप्पा’ भारत के इतिहास में दर्ज एक महान शिवभक्त की कहानी है. कन्नप्पा नयनार भगवान शिव के लिए अपनी अटूट भक्ति के लिए जाने जाते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.