trendingNow12820944
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'हम लोगों की ज्यादा बात नहीं होती...' सचिव जी संग रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर बोलीं 'पंचायत 4' की रिंकी,नीना गुप्ता को कहा प्रोटेक्टिव

Panchayat सीजन 4 को लेकर रिंकी ने बात की. रिंकी शो में मंजू देवी की बेटी के रोल में हैं. एक्ट्रेस ने इस सीजन और जितेंद्र कुमार से उनकी केमिस्ट्री के बारे में बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी ज्यादा बात नहीं होती

जितेंद्र कुमार और सानविका
जितेंद्र कुमार और सानविका
Shipra Saxena|Updated: Jun 30, 2025, 09:46 AM IST
Share

Panchayat Season 4: ओटीटी पर आते ही 'पंचायत सीजन 4' ने धमाल मचा दिया है. इस सीरीज में इस बार रिंकी और सचिव जी के रोमांस को भरपूर दिखाया गया. जो उनके फैंस को खूब पसंद भी आया. लेकिन क्या आपको पता है रिंकी और सचिव जी एक दूसरे से रियल लाइफ में ज्यादा बात नहीं करते. इस बात का खुलासा खुद सानविका ने हाल में ही में  किया.

पूजा सिंह की बजाय सानविका नाम से फेमस एक्ट्रेस ने अपनी और जितेंद्र कुमार की केमिस्ट्री के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे लगता है कि हम लोगों के बीच एक अनकही सी केमिस्ट्री है. ये ऐसी है गिव एंड टेक वाली. हम लोग एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं करके बस बेसिक बात होती है. लेकिन जब हम दोनों परफॉर्म करते हैं तो एक दूसरे को समझते हैं.' 

मुझे कंफर्टेबल होने के लिए...

सानविका ने कहा कि 'हम लोग ज्यादा रिहर्सल नहीं करते हैं. बस टेक से पहले करते हैं. जीतू बहुत सपोर्टिव को-एक्टर है. उन्होंने मुझे कंफर्टेबल होने के लिए पूरा स्पेस दिया है.मुझे कभी भी न्यूकमर की तरह फील नहीं करवाया.हम लोगों के बीच की जो शांति है वो स्क्रीन पर भी दिखती है.'

वो एक्टिंग को एन्जॉय करती हैं

सानविका ने पंचायत में नीना गुप्ता की बेटी का रोल प्ले किया. नीना गुप्ता के बारे में बात करते हुए सानविका पहले तो थोड़ा मुस्कुराईं. एक्ट्रेस ने कहा- 'वो ऑफ कैमरा वैसी ही है जैसी सोशल मीडिया पर. वो एक्टिंग को एन्जॉय करती हैं और सेट पर तैयार होना पसंद है उन्हें. वो बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं लेकिन स्ट्रिक्ट भी हैं. तो सभी लोग इस बात का ध्यान रखते हैं जब वो आसपास होती हैं, लेकिन जब भी कोई प्रॉब्लम होती है तो तुरंत बोलती है. इस वजह से लोग उनकी बहुत इज्जत करते हैं.'

'जिनके लिए मैं...' ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर बोले अभिषेक बच्चन,जवाब कर देगा सन्न

 

मेरे लिए थोड़ी प्रोटेक्टिव 

'मेरी केमिस्ट्री हर सीजन के साथ ग्रो हुई. मैंने ये पहले भी कहा है कि वो मेरे लिए थोड़ी प्रोटेक्टिव है. मैंने उन्हें देखा है जब कोई मुझसे रफ बात करता है या फिर मुझे पुश करता है. वो मेरे लिए हमेशा स्टैंड लेती हैं. उनका ये प्यार जताने का तरीका है.'

Read More
{}{}