Panchayat Season 4: 'पंचायत सीजन 3' में रिंकी और सचिव जी के बीच प्यार की चिंगारी दिखाई गई थी. इस चिंगारी को और भी ज्यादा 'सीजन 4' में दिखाया गया. इस सीरीज में इन दोनों के बीच कुछ रोमांटिक मोमेंट भी दिखाए गए हैं. यहां तक कि दोनों के बीच किस होते-होते भी रुक गया. अब इसी पर सानविका यानी रिंकी ने बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों के बीच 'सीजन 4' में किसिंग सीन था. लेकिन, ऐन मौके पर उसे बदलना पड़ गया.
बदलनी पड़ी स्क्रिप्ट
इस बारे में सानविका ने हाल ही में जल्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. दरअसल, जीतू और रिंकी के बीच किसिंग सीन दिखाया जाना था. लेकिन सीन को सानविका के कहने पर बदलना पड़ा. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे इस सीजन के डायरेक्टर अक्षत ने इस बारे में जानकारी दी थी. इस बार पंचायत में हमने एक किसिंग सीन डाला है. जो आपके और सचिव जी के बीच होगा. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं थी. मैंने उनसे दो दिन का समय मांगा.जिसके बाद मैंने मना कर दिया. क्योंकि पंचायत एक फैमिली शो है. ऑडियंस का सीन को लेकर क्या रिएक्शन होता है वो मुझे सोचने पर मजबूर कर रहा था. इसी कारण मैं इसके लिए राजी नहीं हुई. बाद में मेकर्स को सीन बदलना पड़ा. '
ऐसे किया गया कवर
खास बात है कि रिंकी और सचिव जी के बीच किसिंग सीन दिखाया गया है. ये सीन पानी की टंकी के ऊपर है. जब दोनों एक दूसरे के पास आते हैं और किस करने जा रहे होते हैं तो स्क्रीन को ब्लैक कर दिया जाता है. आपको बता दें, 'पंचायत सीजन 4', 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ. इस सीरीज ने आते ही हल्ला बोल कर दिया और सीरीज महज चंद घंटे के अंदर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.