trendingNow12822144
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सचिव जी को Kiss करने वाली थी रिंकी, फिर हुआ कुछ ऐसा, मेकर्स को आखिर में बदलनी पड़ गई स्क्रिप्ट

Sanvikaa  के मना करने के बाद 'पंचायत सीजन 4' में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो जीतू के साथ किसिंग सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थीं.जिसके बाद मेकर्स को स्क्रिप्ट बदलनी पड़ी.

सानविका और सचिव जी
सानविका और सचिव जी
Shipra Saxena|Updated: Jul 01, 2025, 10:56 AM IST
Share

Panchayat Season 4: 'पंचायत सीजन 3' में रिंकी और  सचिव जी के बीच प्यार की चिंगारी दिखाई गई थी. इस चिंगारी को और भी ज्यादा 'सीजन 4' में दिखाया गया. इस सीरीज में इन दोनों के बीच कुछ रोमांटिक मोमेंट भी दिखाए गए हैं. यहां तक कि दोनों के बीच किस होते-होते भी रुक गया. अब इसी पर सानविका यानी रिंकी ने बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों के बीच 'सीजन 4' में किसिंग सीन था. लेकिन, ऐन मौके पर उसे बदलना पड़ गया.

बदलनी पड़ी स्क्रिप्ट

इस बारे में सानविका ने हाल ही में जल्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. दरअसल, जीतू और रिंकी के बीच किसिंग सीन दिखाया जाना था. लेकिन सीन को सानविका के कहने पर बदलना पड़ा. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे इस सीजन के डायरेक्टर अक्षत ने इस बारे में जानकारी दी थी. इस बार पंचायत में हमने एक किसिंग सीन डाला है. जो आपके और सचिव जी के बीच होगा. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं थी. मैंने उनसे दो दिन का समय मांगा.जिसके बाद मैंने मना कर दिया. क्योंकि पंचायत एक फैमिली शो है. ऑडियंस का सीन को लेकर क्या रिएक्शन होता है वो मुझे सोचने पर मजबूर कर रहा था. इसी कारण मैं इसके लिए राजी नहीं हुई. बाद में मेकर्स को सीन बदलना पड़ा. '

'पढ़ाई तुमने की नहीं है वैसे भी अनपढ़ हो...' तलाक के 13 साल राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी पर लगाए आरोप, की थी एक्ट्रेस से डील

 

ऐसे किया गया कवर

खास बात है कि रिंकी और सचिव जी के बीच किसिंग सीन दिखाया गया है. ये सीन पानी की टंकी के ऊपर है. जब दोनों एक दूसरे के पास आते हैं और किस करने जा रहे होते हैं तो स्क्रीन को ब्लैक कर दिया जाता है. आपको बता दें, 'पंचायत सीजन 4', 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ. इस सीरीज ने आते ही हल्ला बोल कर दिया और सीरीज महज चंद घंटे के अंदर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी.

 

Read More
{}{}