trendingNow12867210
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'1000 करोड़ पार होगी कमाई...'38 साल बाद जोड़ीदार संग लौट रहा कटप्पा,क्या टूट जाएगा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड?

Bahubali के कटप्पा की फिल्म 'कुली' को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ है. हाल ही में एक इवेंट में आए सत्यराज ने ऐसी बात कही जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है अगर ये बात सच हुई तो बाहुबली का भी रिकॉर्ड टूट सकता है.  

सत्यराज
सत्यराज
Shipra Saxena|Updated: Aug 04, 2025, 05:33 PM IST
Share

Rajnikath Film Coolie Sathyaraj: 'बाहुबली' के कटप्पा का रोल निभाकर पॉपुलर एक्टर सत्यराज तमिल इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे हैं. ये करीबन 38 साल बाद अपने जिगरी यार रजनीकांत संग स्क्रीन 'कुली' फिल्म में शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर 'बाहुबली' के कटप्पा ने ऐसा ऐलान किया है जिससे हो सकता है ये 'बाहुबली' के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दें.

1000 करोड़ तक पहुंचेगा कलेक्शन

'कुली' फिल्म 14 अगस्त को थिएटर में धमाल मचाने आ रही है. फिल्म में सत्यराज रजनीकांत के दोस्त का रोल निभाते नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट ग्रैंड स्केल पर हुआ. जहां पर फिल्म के बाकी सितारों के साथ सत्यराज भी थे. इस दौरान सत्यराज ने कहा कि इस फिल्म का कलेक्शन 1000 करोड़ तक पहुंच जाएगा.

क्या तोड़ देगी 'बाहुबली' का रिकॉर्ड?

कटप्पा की फिल्म 'कुली' का काफी ज्यादा बज बना हुआ है. इसमें रजनीकांत और सत्यराज की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये मूवी करीबन 375 करोड़ में बनी है. जिसमें रजनीकांत ने 150 करोड़ फीस और डायरेक्टर लोकेश ने 50 करोड़ फीस ली है.जबकि 'बाहुबली:द बिगिनिंग' की बात करें तो इसका बजट 180 करोड़ था और वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹599.72–650 करोड़ था. ऐसे में अगर कटप्पा का दावा सही निकलता है तो ये फिल्म 'बाहुबली पार्ट 1' का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.

दुनिया का सबसे अमीर सितारा, कभी कैमरे के सामने नहीं दिखाया चेहरा, इनके सामने शाहरुख तो क्या टॉम क्रूज भी है फेल, नेटवर्थ 7,27,68,01,64,700  खरब

38 साल बाद दिखेगी जोड़ी

रजनीकांत और सत्यराज इससे पहले 1986 में फिल्म 'मिस्टर भारत' में साथ दिखे थे. इसमें सत्यराज ने रजनीकांत के पिता का रोल निभाया था. खास बात है कि सत्यराज रजनीकांत से उम्र में 4 साल छोटे हैं. जबकि इस फिल्म में दोनों एक साथ दो दोस्तों को रोल निभा रहे हैं. हालांकि, बीते 38 साल में दोनों के बीच कई बार मनमुटाव की खबरें आईं. लेकिन, सत्यराज ने सभी खबरों को महज अफवाह बताया.

 

 

 

 

 

Read More
{}{}