trendingNow12868801
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मुश्किल में फंसी विजय देवरकोंडा की 'किंगडम', सड़कों पर उतरे लोग, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Vijay Deverakonda की फिल्म Kingdom मुसीबत में फंस गई है. इस फिल्म के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. उनका आरोप है कि फिल्म में कई सीन्स ऐसे दिखाए गए है जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं.

किंगडम
किंगडम
Shipra Saxena|Updated: Aug 05, 2025, 10:25 PM IST
Share

Kingdom Film in Trouble: विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है. इस फिल्म के खिलाफ तमिल नाडु में जमकर बवाल हो रहा है. फिल्म पर आरोप है कि इसमें तमिल लोगों की पहचान को गलत तरह से दिखाया गया है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. इस विवाद ने फिल्म के मेकर्स के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है.

क्यों हो रहा है 'किंगडम' पर विवाद?

तमिल राष्ट्रवादी समूह तमिलर काची यानी कि एनटीके ने फिल्म की आलोचना की है. इन्होंने फिल्म में दिखाई गई चीजों को लेकर आपत्ति जताई है. इस समूह के लोगों का दावा है कि 'किंगडम' फिल्म में श्रीलंकाई तमिलों को नाकारात्मक रूप दिखाया गया है. फिल्म में विलेन का नाम मुरुगन रखा गया है. जो तमिलनाडु के पूजनीय देवता है. ऐसे में विलेन का नाम भगवान मुरुगन पर रखने की वजह से लोग इस फिल्म को लेकर भड़क उठे हैं और गुस्से में प्रदर्शन कर रहे हैं.

बदनाम करने की कोशिश

एनटीके ने फिल्म में दिखाई गई इन चीजों को लेकर मेकर्स को असंवेदनशील कहा है. इनका कहना है कि ये तमिल लोगों की पहचान, संस्कृति, इतिहास को बदनाम करने की कोशिश है. इसके साथ ही मांग की, इस फिल्म तो तमिलनाडु में प्रदर्शित करने पर रोक लगाई जाए.

वो सुपरस्टार, जिसने लगाई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी, पर किस्मत बदलने वाले से नहीं की 20 साल से बात

रामनाथपुरम में गंभीर घटना

'किंगडम' फिल्म को लेकर रामनाथपुरम में एक और गंभीर घटना घटी. यहां पर थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही थी. ऐसे में प्रदर्शनकारी सिनेमाहॉल के बाहर इकट्ठा हो गए और शो को रोकने की मांग करने लगे. जब पुलिस ने भीड़ को उन्हें रोकने की कोशिश की तो हालात और भी ज्यादा बिगड़ गए. जिससे पुलिस और प्रदर्शन कारियों के बीच गतिरोध हो गया. जिसके बाद मामले को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया. आपको बता दें, 'किंगडम' फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा भाग्यश्री बोर्से लीड रोल में है. फिल्म का निर्देशन Gowtham Tinnanuri ने किया है.

 

 

 

 

Read More
{}{}