trendingNow12856057
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘बॉर्डर 2’ के सेट पर मिठाइयां बांटते दिखे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ को लगाया गले, आखिर क्या है माजरा?

Border 2: हाल ही में वरुण धवन ने 'बॉर्डर 2' सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सेट पर मिठाइयां बांटते नजर आ रहे हैं और साथ में दिलजीत दोसांझ भी दिखाई दे रहे हैं. ये फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. 

‘बॉर्डर 2’ के सेट पर मिठाइयां बांटते दिखे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ को लगाया गले
‘बॉर्डर 2’ के सेट पर मिठाइयां बांटते दिखे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ को लगाया गले
Vandana Saini|Updated: Jul 26, 2025, 02:40 PM IST
Share

Varun Dhawan Border 2: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आ रहे हैं. दिलजीत ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इसी मौके पर दोनों एक्टर्स एक-दूसरे को गले लगाते और लड्डू बांटते दिखे. दिलजीत फॉर्मल कपड़ों में थे और वरुण कैजुअल लुक में. वरुण ने वीडियो के साथ अपने दिल की बात भी लिखी. 

उन्होंने लिखा कि दिलजीत की शूटिंग खत्म हो गई है और लड्डू भी बंट गए हैं. वरुण ने दिलजीत के लिए प्यार जताते हुए लिखा कि दोस्ती का मजा ही कुछ और होता है. उन्होंने दिलजीत और उनकी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि वे उन्हें बहुत मिस करेंगे. इससे पहले दिलजीत ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत और सनी देओल की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

दिलजीत दोसांझ ने पूरी की फिल्म की शूटिंग

बाकी कलाकारों की शूटिंग अभी चल रही है और फिल्म की टीम कई हिस्सों में काम कर रही है. कुछ दिन पहले वरुण धवन ने पुणे में हुए शूट का वीडियो भी शेयर किया था. उस वीडियो में वे अहान शेट्टी के साथ चाय-बिस्किट का मजा लेते नजर आए. वीडियो में दोनों को स्टार्स के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग भी दिखी. वरुण ने बताया कि पुणे वाला उनका शूट खत्म हो गया है और इस खुशी में उन्होंने बिस्किट के साथ छोटा-सा जश्न मनाया. 

830 करोड़ का बजट, 2300 करोड़ की कमाई... सालों पहले रिलीज हुई ये फिल्म, लेकिन अब क्यों OTT और Google पर कर रही ट्रेंड?

भारतीय सेना का पराक्रम दिखाएगी ‘बॉर्डर 2’ 

उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म की थीम पर भी बात की. वरुण ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ एक ऐसी फिल्म है, जो भारतीय सेना के अनसुने और गुमनाम हीरो की कहानियां सामने लाएगी. इसमें सेना के जवानों की सच्चाई, भावनाएं और जज्बे को सम्मान दिया गया है. फिल्म का मकसद है उन सैनिकों की बहादुरी को दुनिया के सामने लाना, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. पूरी टीम इसे एक यादगार फिल्म बनाने में जुटी है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

‘बॉर्डर’ का सीक्वल है ‘बॉर्डर 2’ 

‘बॉर्डर 2’ दरअसल साल 1997 में आई जेपी दत्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. पहली फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी और उसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और तब्बू जैसे बड़े सितारे थे. फिल्म ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी और आज भी इसे याद किया जाता है. उसी फिल्म की भावनाओं को अब नए अंदाज में दिखाने की तैयारी चल रही है. इसको अनुराग सिंह बना रहे हैं. 

फिल्म में नजर आएंगे नए चेहरे

ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बार फिल्म में कुछ पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सनी देओल और अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे. मेकर्स इस फिल्म को आज की पीढ़ी के हिसाब से तैयार कर रहे हैं, ताकि देशभक्ति और जज्बे की भावना फिर से लोगों में जिंदा हो. ‘बॉर्डर 2’ एक बार फिर दर्शकों को देशभक्ति से भरपूर अनुभव देने वाली है.

Read More
{}{}