trendingNow12847867
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

22 साल पहले ऐसा क्या हुआ था? जब विक्की कौशल के पिता ने भगवन से मांगे थे सिर्फ 10 साल

Sham Kaushal: हाल ही में विक्की कौशल के पिता शाम कौशल का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिनमें उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 22 साल पहले कुछ ऐसा हुआ था कि उन्होंने भगवान से सिर्फ 10 साल मांगे थे. 

जब विक्की कौशल के पिता ने भगवन से मांगे थे बस 10 साल
जब विक्की कौशल के पिता ने भगवन से मांगे थे बस 10 साल
Vandana Saini|Updated: Jul 20, 2025, 02:45 PM IST
Share

Vicky Kaushal Father Sham Kaushal: बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने हाल ही में अपनी जिंदगी के एक बहुत मुश्किल दौर को याद किया. उन्होंने बताया कि साल 2003 में उन्हें कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था. डॉक्टरों ने कहा था कि उनके ठीक होने की संभावना बहुत कम है. ये खबर सुनकर शाम कौशल पूरी तरह टूट गए थे. उन्होंने हाल ही में इस मुश्किल वक्त को याद किया. 

एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि इस सदमे के बाद उनके मन में अपनी जान लेने तक के ख्याल आने लगे थे. शाम कौशल ने बताया कि एक सर्जरी के बाद उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला था. उस दिन शाम को डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उन्हें गंभीर बीमारी है. उसी रात अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर बने अपने कमरे में वह इतना परेशान हो गए थे कि उन्हें लगा अब जीने का कोई मतलब नहीं है. 

22 साल पहले हुआ था कैंसर

उनके दिमाग में आया कि तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दें. लेकिन दर्द और कमजोरी की वजह से वह ऐसा कर नहीं पाए. उन्होंने आगे बताया कि वो ये फैसला कमजोरी की वजह से नहीं, बल्कि टूटे मन की हालत में ले रहे थे. उन्हें लगा कि जब मरना तय ही है, तो अभी क्यों ना मर जाएं. लेकिन सर्जरी के बाद इतना दर्द था कि वे हिल भी नहीं पा रहे थे. ये एक ऐसा समय था जब वे खुद को पूरी तरह से अकेला महसूस कर रहे थे. 

अर्चना पूरन सिंह या नवजोत सिंह सिद्धू.... कौन है कपिल शो का बेस्ट जज? सोशल मीडिया पर किसे मिले सबसे ज्यादा वोट

भगवान से मांगे थे सिर्फ 10 साल 

वे सारी उम्मीद छोड़ चुके थे. शाम कौशल ने बताया कि अगली सुबह उन्होंने एक नई सोच के साथ आंखें खोलीं. उन्होंने सोचा कि कुछ सर्जरी होंगी और वे ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उस एक रात ने उनके सोचने का तरीका बदल दिया. अब वे छोटी-छोटी चीजों में भी खुश रहने लगे. उस मुश्किल समय ने उनकी अंदरूनी ताकत को और मजबूत कर दिया था. उन्होंने पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने उस समय भगवान से सिर्फ 10 साल की जिंदगी मांगी थी. 

आज जी रहे खुशहाल जिंदगी 

अब इस बात को 22 साल हो चुके हैं और सब कुछ ठीक है. उनका कहना है कि परिवार खुश है, बेटा विक्की कौशल शादीशुदा है और अपने करियर में अच्छा कर रहा है. अब वह हर दिन को एक तोहफे की तरह मानते हैं और जिंदगी को नए नजरिए से जीते हैं. शाम कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री में स्टंटमैन के तौर पर शुरुआत की थी. इसके बाद वे एक्शन डायरेक्टर बने और कई बड़ी फिल्मों में काम किया. 

शाम कौशल का वर्कफ्रंट 

उनके खाते में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'भाग मिल्खा भाग', 'संजू', 'टाइगर जिंदा है' और 'स्लमडॉग मिलियनेयर' जैसी फिल्में हैं. इंडस्ट्री में उन्हें 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं और वे आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उनके दोनों बेटे विक्की कौशल और सीन कौशल भी इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम हासिल कर चुके हैं और हिट पर हिट फिल्म दे रहे हैं.

Read More
{}{}