Shanaya Kapoor Next Film: 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म से डेब्यू करने वाली शनाया कपूर की पहली फिल्म फ्लॉप रही. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में थे. इस फ्लॉप फिल्म के बाद शनाया की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. इस फिल्म का नाम 'तू या मैं' है. इसमें उनके साथ लीड रोल में आदर्श गौरव नजर आएंगे.
इस फिल्म में नजर आएंगी शनाया
फिल्म निर्माता आनंद एल राय और विनोद भानुशाली ने अपने प्रोडक्शन हाउस, कलर येलो और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर की ये मूवी है. जिसकी ये पहली फिल्म है. इसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर बिजॉय नाम्बियार कर रहे हैं.इसके साथ ही मेकर्स ने ऐलान किया कि ये फिल्म साल 2026 में आ सकती है.
होगा इमोशनल ड्रामा
'तू या मैं' एक हाई-कॉन्सेप्ट और इमोशनल फिल्म है, जो रोमांटिक मुलाकात से शुरू होकर कई मोड़ों से गुजरेगी. निर्माताओं ने बताया कि फिल्म में गहरे इमोशंस के साथ-साथ शानदार म्यूजिक स्कोर है, जिसमें रैप, बीट ड्रॉप्स और रॉ साउंड डिजाइन शामिल हैं. यह युवा दर्शकों के लिए ताजगी भरा और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमाई अनुभव लेकर आ रही है.
तोड़ना चाहते हैं सीमाएं
इस फिल्म को लेकर आनंद एल राय ने कहा- 'हम हर फिल्म के साथ कहानियों की सीमाओं को तोड़ना चाहते हैं. 'तू या मैं' इस दिशा में एक बेहतरीन कदम है. भानुशाली स्टूडियोज के साथ यह सहयोग सिनेमा में अप्रत्याशित ताकत को बढ़ावा देता है.'
निर्देशक आनंद एल राय
आनंद एल राय के बारे में बता दें कि अभी वो 'तेरे इश्क में' के निर्देशन में व्यस्त हैं.फिल्म में सुपरस्टार धनुष के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं. 'तेरे इश्क में' को फिल्म 'रांझणा' की कहानी से जुड़ा एक नया हिस्सा माना जा रहा है. यह फिल्म अधूरी मोहब्बत, प्यार की तड़प और भावनात्मक संघर्ष जैसे विषयों पर आधारित है.
फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में आएगी.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.