Ranbir Kapoor Alia Bhatt New House: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया सपनों का आशियाना बनकर तैयार हो गया है. कपल को इस घर के तैयार होने का बेसब्री से इंतजार था, हालांकि अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही में रणबीर-आलिया के नए आशियाने की पहली झलक सामने आई है, जिसे देखने के बाद लगता है कि आलीशान बंगले का काम ज्यादातर पूरा हो चुका है. इस आलीशान घर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पेरेंट्स को विरासत में मिली थी प्रॉपर्टी
मुंबई स्थित कपल के इस नए घर की कीमत लगभग 250 करोड़ के आसपास है. यह प्रॉपर्टी मूल रूप से रणबीर कपूर के दादा-दादी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी, जिसे साल 1980 में एक्टर रणवीर के मम्मी-पापा ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने विरासत में पाई थी. इस आलीशान घर में जल्द ही आलिया, रणबीर और बेटी राहा के साथ मां नीतू कपूर शिफ्ट हो सकते हैं.
आशियाने का वीडियो वायरल
इस आलीशान घर का वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल का प्यारा सा 4 मंजिला घर बनकर तैयार है. घर के टॉप फ्लोर पर गार्डन जैसा एरिया नजर आ रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल ने घर में गार्डन एरिया भी रखा है.
2 घंटा 31 मिनट की वो 60 साल पुरानी फिल्म, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा फेमस गाना, सभी मर्डर मिस्ट्री की बाप, छापे थे नोट
नए घर में जल्द करेंगे गृह प्रवेश
वहीं इस घर में कपल ने स्विमिंग पूल से लेकर मिनी थिएटर, लिविंग रूम और कई सारे बेडरूम होंगे. इन चार फ्लोर को हर किसी की पसंद से तैयार करवाया गया है. इसके साथ ही इस घर में राहा कपूर के खेलने के लिए भी सेक्शन अलग से तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार, रणबीर-आलिया जल्द ही परिवार के साथ इस नए घर में गृह प्रवेश करेंगे.
250 करोड़ का है बंगला
इस आलीशान घर का नाम दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है और यह उनकी बेटी राहा कपूर को समर्पित एक भावनात्मक तोहफा है. बताया जा रहा है कि इस आशियाने की कीमत 250 करोड़ रुपये है और जल्द ही राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर होने वाला है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.