Ananya Panday Vacation: अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2'बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कलेक्शन किया. इस फिल्म में नजर आने वाली हीरोइन अनन्या पांडे इटली में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह खूब मस्ती करती दिखीं.
इटली में अनन्या पांडे
इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में अनन्या पांडे आइसक्रीम खाती और बोट पर राइड करती नजर आईं. शेयर की गई बाकी तस्वीरों में से एक में अनन्या ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में हैंड बैग कैरी किया हुआ है और बालों को ओपन किया है.बैकग्राउंड में झील और पहाड़ के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं.
शेयर की कई और तस्वीरें
अन्य तस्वीरों में टेस्टी डिशेज,होटल और उनके आउटफिट्स के कलेक्शन की भी तस्वीरें शामिल हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. फैंस उनके इस पोस्ट को लाइक तो कर ही रहे हैं, साथ ही कमेंट्स भी कर रहे हैं.
इससे पहले अनन्या ने तस्वीरें शेयर की थीं, जिस पर अमिताभ बच्चन की नातिन और उनकी खास दोस्त नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट किया था. नव्या ने अनन्या की तस्वीरों पर कमेंट में प्यार का इजहार करने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया.
कूल लुक में दिखीं हसीना
इससे पहले भी इटली से कई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद कूल और स्टाइलिश लुक में नजर आईं. तस्वीरों में उन्होंने येलो कलर की फ्लेयर वाली ड्रेस पहनी हुई थी. वह बोट की सवारी भी करती दिखीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'कुछ मीठी इटैलियन लाइफ जीते हुए.'
पहले दिन ही धमाल मचा सकती है 'रेड 2', Drishyam 2 ही नहीं 'जाट'- 'केसरी 2' का रिकॉर्ड भी होगा ध्वस्त
अनन्या इन दिनों 'केसरी चैप्टर 2' की सफलता का जश्न मना रही हैं. उन्होंने साल 2016 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म पर्दे पर हिट रही. इसके बाद वह 'पति पत्नी और वो','खाली पीली', 'गहराइयां','लाइगर','ड्रीम गर्ल 2','खो गए हम कहां'जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'में कैमियो भी किया. फिल्मों के अलावा, उन्होंने सीरीज 'कॉल मी बे' के जरिए ओटीटी भी कर चुकी हैं.
इनपुट -एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.