trendingNow12869922
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

4 साल पहले इस हसीना ने सोशल मीडिया से काटी कन्नी, लगी फ्लॉप फिल्मों की लाइन...तो अब बदल लिया अपना नाम

आयुष शर्मा के साथ फिल्म में नजर आने वाली 'लवयात्री' हीरोइन ने अपना नाम बदल लिया है. एक्ट्रेस ने 4 साल बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की. जिसके बाद उनका पोस्ट वायरल हो रहा है.

कौन है ये?
कौन है ये?
Shipra Saxena|Updated: Aug 06, 2025, 06:48 PM IST
Share

Actress Changed Name: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ डेब्यू मूवी में नजर आने वाली हसीना ने अपना नाम बदल लिया है. एक्ट्रेस का नाम वारिना हुसैन था. जिसे एक्ट्रेस ने 7 साल बाद बदल लिया है. खास बात है कि इन्होंने साल 2021 से सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. जिसके बाद अब नए नाम के साथ वापसी की है. 

बदला नाम

वारिना ने इंस्टाग्राम पर अपने नए नाम के साथ सोशल मीडिया पर वापसी की. इनका नाम अब हीरा वारिना हो गया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैंने अपना नाम आधिकारिक तौर पर बदल लिया है. ये फैसला न्यूमरोलॉजी के आधार पर लिया है. लाइफ का नया चैप्टर. जो लोग आपके करीब रहे हैं, उनके लिए आपका प्यार उससे कहीं ज्यादा मायने रखता है. जितना आप जानते हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hira Warina (@warinahussain)

4 साल बनाई थी दूरी

वारिना ने साल 2021 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इंस्टाग्राम से फैंस से विदाई ली थी. उस वक्त वारिना ने लिखा था- 'मैंने कहीं पढ़ा था जो मुझे याद है. आपको अपने जाने के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये कोई एयरपोर्ट नहीं है. लेकिन, मैं अपने दोस्तों और प्रशंसकों के लिए ऐसा करूंगी. जिनका प्यार हमेशा मेरी ताकत रही है. ये मेरा आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट है. लेकिन, मेरी टीम मेरे अकाउंट को मैनेज करती रहेगी. ताकि आप मेरे काम से अपडेट रह सकें.'

4 एपिसोड की वो सबसे खूंखार सीरीज, मानसिक शक्तियां धीरे-धीरे पड़ रही कमजोर, सिर्फ खून का होता है इस्तेमाल,पहले पार्ट से तगड़ा है दूसरा सीजन

 

तीन फिल्मों में किया काम
वारिना ने अभी तक सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया है. जिसमें पहली लीड फिल्म फ्लॉप रही.इसके बाद 'दबंग 3' में दिखी. इसके बाद साल 2021 में 'द इनकंप्लीट' फिल्म में नजर आईं. 'लवयात्री' की बात करें तो ये मूवी 2018 में आई थी. इसका बजट 22 करोड़ था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. इस फिल्म ने 18.14 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसका निर्देशन निरेन भट्ट ने किया था.

 

 

 

 

 

Read More
{}{}