Actress Changed Name: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ डेब्यू मूवी में नजर आने वाली हसीना ने अपना नाम बदल लिया है. एक्ट्रेस का नाम वारिना हुसैन था. जिसे एक्ट्रेस ने 7 साल बाद बदल लिया है. खास बात है कि इन्होंने साल 2021 से सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. जिसके बाद अब नए नाम के साथ वापसी की है.
बदला नाम
वारिना ने इंस्टाग्राम पर अपने नए नाम के साथ सोशल मीडिया पर वापसी की. इनका नाम अब हीरा वारिना हो गया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैंने अपना नाम आधिकारिक तौर पर बदल लिया है. ये फैसला न्यूमरोलॉजी के आधार पर लिया है. लाइफ का नया चैप्टर. जो लोग आपके करीब रहे हैं, उनके लिए आपका प्यार उससे कहीं ज्यादा मायने रखता है. जितना आप जानते हैं.'
4 साल बनाई थी दूरी
वारिना ने साल 2021 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इंस्टाग्राम से फैंस से विदाई ली थी. उस वक्त वारिना ने लिखा था- 'मैंने कहीं पढ़ा था जो मुझे याद है. आपको अपने जाने के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये कोई एयरपोर्ट नहीं है. लेकिन, मैं अपने दोस्तों और प्रशंसकों के लिए ऐसा करूंगी. जिनका प्यार हमेशा मेरी ताकत रही है. ये मेरा आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट है. लेकिन, मेरी टीम मेरे अकाउंट को मैनेज करती रहेगी. ताकि आप मेरे काम से अपडेट रह सकें.'
तीन फिल्मों में किया काम
वारिना ने अभी तक सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया है. जिसमें पहली लीड फिल्म फ्लॉप रही.इसके बाद 'दबंग 3' में दिखी. इसके बाद साल 2021 में 'द इनकंप्लीट' फिल्म में नजर आईं. 'लवयात्री' की बात करें तो ये मूवी 2018 में आई थी. इसका बजट 22 करोड़ था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. इस फिल्म ने 18.14 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसका निर्देशन निरेन भट्ट ने किया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.