Bhool Chuk Maaf New Song: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर दोनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. 'भूल चूक माफ' का नया आइटम गाना रिलीज हो गया है. इस आइटम सॉन्ग में राजकुमार राव के साथ कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा नजर आ रही हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद उनका यह पहला गाना है. उनके इस आइटम सॉन्ग को देखते ही फैंस को एक्स हसबैंड की याद आ गई.
आइटम सॉन्ग रिलीज
फिल्म 'भूल चूक माफ' के नए आइटम सॉन्ग का टाइटल 'टिंग लिंग सजना' है. इस गाने में धनश्री के धांसू डांस मूव्स देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं. सॉन्ग में धनश्री आपको लाल रंग की ड्रेस में दिखेंगी, जिसमें वह काफी बोल्ड दिख रही हैं. आइटम सॉन्ग में उनके साथ राजकुमार राव नजर आ रहे हैं और इन दोनों की साथ में जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. उनके मूव्स देखने के बाद आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे.
धनश्री ने लगाए जबरदस्त ठुमके
इस आइटम सॉन्ग में धनश्री ने जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. गाने की शुरुआत एक्टर राजकुमार राव से होती है. राजकुमार एक सरप्राइज पार्टी में जाते हैं, जहां धनश्री की भी धमाकेदार एंट्री होती है. धनश्री के डांस मूव्स को देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. फिल्म के आइटम सॉन्ग 'टिंग लिंग सजना' को तनिष्क बागची और मधुवंती बागची ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है.
इस दिन थिएटर में फिल्म देगी दस्तक
'टिंग लिंग सजना' गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और उसने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस गाने को दर्शकों का काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. इस गाने को देखते ही फैंस को धनश्री के एक्स हसबैंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की याद आ गई. कई यूजर्स का बोलना है कि अगर ये गाना वायरल हो गया तो चहल भाई का क्या होगा. बता दें कि 'भूल चूक माफ' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. यह 9 मई को थिएटर में दस्तक देगी. इस फिल्म में आपको जबरदस्त पंच लाइन भी सुनने को मिलेगी. इस फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव कॉमेडी अंदाज में दिखेंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.