Dhanashree Verma Film Debut: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री (Dhanashree Verma) अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली हैं. धनश्री अपनी पहली डेब्यू फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इसकी जानकारी भी खुद धनश्री ने अपनी सोशल मीडिया पर कुछ वक्त पहले दी थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें कैप्शन में 'शूट रैप' लिखा था. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस काफी चौंक गए थे.
एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही धनश्री वर्मा?
वहीं हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियोग्राफर धनश्री अपना फिल्म डेब्यू तेलुगु फिल्म 'आकाशम दाती वास्तव' से करने वाली हैं. यह फिल्म डांस पर केंद्रित है. इस फिल्म का निर्देशन श्री शशि कुमार करेंगे. जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में नए स्टार कास्ट होंगे, जिसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कई गानों में कर चुकी धनश्री काम
बता दें कि धनश्री वर्मा ने टोनी कक्कड़ के साथ फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 में कमासिन काली और गुरु रंधावा के साथ बेबी गर्ल पर डांस वीडियो में काम किया था. इसी के साथ-साथ धनश्री को अपारशक्ति खुराना के साथ बल्ले नी बल्ले और ज्योति नूरन द्वारा गाए गाने 'देखा जी देखा मैंने' में भी देखा गया था.
हाल ही में हुआ कपल का तलाक
हाल ही में धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल से तलाक होने को लेकर भी चर्चा में थीं. साल 2020 में कपल शादी के बंधन में बंधा था और दोनों ने 20 मार्च को तलाक ले लिया था. यह कपल 18 महीने से अलग रह रहा था. गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ था. वहीं तलाक के बाद से धनश्री सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.