trendingNow12736528
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

भारत के जबरा फैन ने दिखाई 'आशिकी',PAK एक्ट्रेस Hania Aamir को भेजी ऐसी चीज, जिसकी दो बूंद के लिए तरस सकता है पाकिस्तान; VIDEO

Pahalgam Terror Attack के बाद पाक एक्ट्रेस के जबरा फैन ने ऐसा कदम उठाया जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. इस फैन ने पाक एक्ट्रेस को भारत से ऐसी चीज भिजवाई है जिसे जानकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

हानिया आमिर और जबरा फैन
हानिया आमिर और जबरा फैन
Shipra Saxena|Updated: Apr 30, 2025, 03:04 PM IST
Share

Pakistani Actress Hania Indian Fan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए. जिसमें एक फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सालों पुराना सिंधु जल समझौता रद्द करना था. इस समझौते को रद्द करने के बाद पाकिस्तान में पानी का भारी संकट पैदा हो सकता है. इसे लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है तो वहीं भारत में रहने वाले पाकिस्तानी एक्ट्रेस के फैन को इतनी चिंता सताने लगी. उसने ऐसा काम कर दिया जिसे आप सोच भी नहीं सकते.

भारत में पाक एक्ट्रेस का जबरा फैन
ये जबरा फैन पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) का इतना दीवाना है कि उसके लिए ऐसा काम कर डाला जो आप की सोच से परे है. ये शख्स गत्ते में पानी की सील पैक बोतल भरकर ले आया और उसे पाकिस्तान भिजवाना चाहता है.ताकि उसकी फेवरेट एक्ट्रेस को पानी की बिल्कुल भी कमी ना हो.

भारत से भिजवा रहा पीने का पानी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स दफ्ती के गत्ते के ऊपर क्या लिखा है वो दिखा रहा है. इस पर लिखा है- 'टू, हानिया आमिर, रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान.' ये शख्स जैसे ही इस बॉक्स को खोलता तो उसमें पानी की कई सारी बोलत दिख रही हैं. इसके बाद उस क्रेजी फैन का चेहरा वीडियो में दिखाया जाता है.जिसे देखकर वीडियो में बाकी लोग हंसने लगते हैं.

कौन है हानिया आमिर?

हानिया आमिर पाकिस्तानी की टॉप की एक्ट्रेस हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 18.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिस पर उनके फैंस खूब कमेंट करते हैं.इनकी दीवानगी लोगों के बीच ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी है. जिसका सबूत ये वायरल वीडियो है.

1 फिल्म 18 स्टार्स...इस बार किलर कॉमेडी लेकर लौटे अक्षय कुमार, Housefull 5 धमाकेदार टीजर आउट

क्या है सिंधु जल समझौता?

पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ता, और मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को रद्द करने का फैसला लिया. इस फैसले का असर ये होगा कि पाकिस्तान में पानी का बड़ा संकट पैदा हो सकता है. 1960 में हुए इस समझौते के तहत 6 नदियों के पानी को दोनों देशों के बांटा गया था. जिसमें सिंधु, चिनाब और झेलम नदियों का पानी पाकिस्तान यूज करेगा और रावी, ब्यास और सतलुज का भारत. ऐसे में ये समझौता पाकिस्तान के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत की खेती और बिजली परियोजनाएं और पीने की जरूरत का पानी इसी पर निर्भर है. ऐसे में इसका पाकिस्तान पर गहरा असर पड़ सकता है.

 

 

 

Read More
{}{}