Tara Sutaria Dating Rumours: एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने Ex बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी के बाद अब वे एक नए रिश्ते में हैं. बताया जा रहा है कि तारा इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. एक करीबी सूत्र के मुताबिक, तारा और वीर पिछले 2 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
हालांकि, दोनों में से किसी ने आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं की है. वे अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता नजर आते हैं. सूत्रों की मानें तो तारा और वीर इस नए रिश्ते को समझने की कोशिश कर रहे हैं और इसे लेकर काफी सीरियस भी हैं. दोनों को अक्सर साथ में डिनर डेट्स पर साथ देखा गया है. हाल ही में दोनों को एक ही रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था. हालांकि, तारा अपनी गर्ल गैंग के साथ बाहर निकलीं जबकि वीर अकेले बाहर आए और पैप्स को पोज भी दिए थे.
वीर को डेट कर रहीं तारा
इन दोनों की इस मुलाकात ने उनके रिलेशन की खबरों को और हवा दे दी है. इससे पहले मार्च के महीने में तारा और वीर ने Lakmé Fashion Week x FDCI में एक साथ रैम्प वॉक किया था. दोनों ASOS ब्रांड के लिए वॉक करते नजर आए थे. तारा ने ब्लैक कलर का लॉन्ग लेस गाउन पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं वीर पहाड़िया ने व्हाइट सूट पहना था जो तारा के लुक को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. दोनों की जोड़ी उन दिनों काफी चर्चा में रही थी.
2023 में हो गया था ब्रेकअप
तारा सुतारिया इससे पहले एक्टर आदार जैन को डेट कर रही थीं. लेकिन 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इस साल मार्च में आदार ने अपनी नई पार्टनर अलेखा आडवाणी से शादी कर ली. आदार की प्री-वेडिंग पार्टी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड तारा पर तंज कसते नजर आए थे. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हुई थीं और आदर को काफी ट्रोल भी किया गया था. वीडियो में आदार कहते हैं, 'मैं हमेशा उनसे प्यार करता था और उनके साथ रहना चाहता था'.
बाद में आदन ने दी थी सफाई
उन्होंवे आगे कहा था, 'लेकिन उन्होंने मुझे 20 साल के टाइम-पास के सफर पर भेज दिया. अब मुझे इस सपनों जैसी दिखने वाली लड़की से शादी करने का मौका मिल रहा है. मैंने 4 साल टाइम पास किया, लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं बेबी'. हालांकि, बाद में आदार ने अपने बयान पर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा कि उनका ‘टाइम पास’ वाला कमेंट गलत तरीके से पेश किया गया. आदार ने एक बातचीत में बताया कि लोग बिना फैक्ट चेक किए कहानियां बना लेते हैं, जिससे परिवारों पर असर पड़ता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.