trendingNow12741525
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

3 मिनट 4 सेकंड का गाना, आते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल, इंटरनेट पर कर रहा ट्रेंड

Laal pari Song Out: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्म हाउसफुल 5 का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार हैं. इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने का नाम लाल परी है और इसे हनी सिंह ने गाया है. 

3 मिनट 4 सेकंड का गाना, आते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल, इंटरनेट पर कर रहा ट्रेंड
Kajol Gupta |Updated: May 03, 2025, 11:39 PM IST
Share

Laal pari Song Out: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल 5 के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना लाल परी रिलीज कर दिया है. रिलीज के महज तीन घंटे में ही गाने को 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. यह गाना टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.

हनी सिंह ने गाया गाना
लाल परी गाने को सिमर कौर और यो यो हनी सिंह ने गाया है, जबकि कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा ने किया है. इस गाने में हनी सिंह और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से साथ में आई है. बता दें कि ये दोनों पहले भी कई हिट गाने दे चुके हैं, जिसमें पार्टी ऑल नाइट, कुड़ी चमकीली, बॉस जैसे गाने शामिल हैं. जारी किए जाने के महज तीन घंटों के भीतर ही व्यूज ही नहीं बढ़े बल्कि यूट्यूब की म्यूजिक कैटेगरी में ये चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. रिलीज किए गए गाने में सभी मुख्य कलाकार क्रूज पर नाचते-उछलते देखे जा सकते हैं. इसमें पूरा स्टारकास्ट नजर आ रहा है. संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार भी एक फ्रेम में देखे जा सकते हैं. फिल्म में कॉमेडी का तड़का भरपूर होगा इसकी झलक भी गाना दे जाता है. यो यो हनी सिंह के अंदाज को बखूबी गाना बयां करता है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर ट्रैक शेयर करते हुए कैप्शन दिया, उथल-पुथल से भरा हाउसफुल, रहस्य का एक छींटा और अब... लाल परी का एक शॉट! लाल परी गाना आउट! हाउसफुल 5 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 6 जून 2025 को रिलीज होगी! मेकर्स जिस रहस्य और रोमांच की झलक फिल्म के टीजर में मिली थी.

क्रूज पर बजता दिखा म्यूजिक 
टीजर की शुरुआत में एक क्रूज समंदर के बीच चलता नजर आता है. इस पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट सवार है. क्रूज पर म्यूजिक बजता है, तभी अक्षय कुमार की एंट्री होती है और उनके बाद चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, निकितेन धीर, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर को दिखाया जाता है. अचानक झूमर के ऊपर से एक लाश आकर गिरती है. मर्डर करने वाला हत्यारा मास्क पहने नजर आता है. कौन है ये हत्यारा? इस पर सस्पेंस है.

हाउसफुल 5 का फैंस को इंतजार
बता दें कि अक्षय कुमार और रितेश देशमुख शुरू से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. बाकी कलाकार बाद में जुड़ते गए. हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पहली कॉमेडी फिल्म साल 2010 में आई थी. दो साल बाद हाउसफुल 2 आई. इन दोनों फिल्मों को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. 2016 में हाउसफुल 3 रिलीज हुई, जिसे साजिद और फरहाद ने निर्देशित किया. 2019 में हाउसफुल 4 पर्दे पर रिलीज हुई. इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया. अब हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. (एजेंसी)

Read More
{}{}